जालंधरः पुलिस नाके के पास चोरों ने सुबह-सुबह मंदिर को बनाया निशाना, देखें वीडियो

जालंधरः पुलिस नाके के पास चोरों ने सुबह-सुबह मंदिर को बनाया निशाना, देखें वीडियो

42 हजार की नगदी सहित डीवीआर लेकर चोर फरार

जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में चोरी की वारदाते रुकने का नाम नहीं ले रही। वहीं आज सुबह सुबह माता रानी चौंक के पास बने मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया। हैरानी की बात यह है कि चौंक पर पुलिस का नाका लगा होता है, लेकिन उसके बावजूद बेखौफ चोर मंदिर से 40 हजार रूपए की नगदी और डीवीआर लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए अश्वनी कुमार ने बताया कि बाबा बालक नाथ मंदिर की ओर से चोर मंदिर में आए। इस दौरान चोरो ने ताले तोड़कर अलमारी को नुकसान पहुंचाया।

जिसके बाद मंदिर की तिजौरियों को चोरो ने तोड़ा। इसके बाद चोर तिजौरियों से 42 से 43 हजार रुपए की नगदी सहित डीवीआर भी ले गए। अश्वनी ने बताया कि इस मंदिर में तीन बार पहले भी चोरी हो चुकी है। अश्वनी ने कहा कि पहले पुलिस ने घर के चोरो को पकड़ा था, जोकि नाबालिग थे और वह मंदिर के पीछे बनी ग्रिल के जरिए मंदिर में घुस जाते थे और वारदात को अंजाम देते थे। इस मामले को लेकर थाना 6 में भार्गव कैंप की पुलिस को शिकायत दे दी है।

मौके पर एएसआई विजय कुमार मामले की जांच करने में जुट गई है। वहीं एक अन्य व्यक्ति रवि ने कहा कि वेस्ट हलके में चोरी की वारदाते लगातार बढ़ रही है। जोकि पुलिस की कार्रगुजारी पर सवालियां निशान खड़े कर रही है। उन्होंने कहा कि सुबह 5 बजे चोरो ने वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने कहा भगवान पर पैसों के हार चढ़ाएं हुए थे, चोर वह भी ले गए। उन्होंने कहा कि पुलिस आती है और फोटों खींच कार्रवाई करने का भरोसा देकर चली जाती है। इस दौरान लोगों ने पुलिस का पक्का नाका लगाने की अपील की है। रवि ने कहा कि मौके पर पुलिस पहुंच जाती है, लेकिन कोई कार्रवाई इस मामले को लेकर नहीं होती।