जालंधरः दिन-दहाड़े मॉडल टाऊन में ई-रिक्शा से कॉस्मेटिक का सामान लेकर फरार हुए चोर

जालंधरः दिन-दहाड़े मॉडल टाऊन में ई-रिक्शा से कॉस्मेटिक का सामान लेकर फरार हुए चोर

जालंधर/वरुणः महानगर के थाना नं. 6 के अंतर्गत आते मॉडल टाऊन की मेन मार्किट में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। चोरों द्वारा वारदात को अंजाम देने के मामले को देख दुकानदारों के भी होश उड़ गए। दरअसल, दोपहर 1 बजे के पास चोरों द्वारा वारदात को अंजाम देने का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ है। वहीं मामला के जानकारी देते हुए पीड़ित अमर गुप्ता ने मीडियाकर्मियों को बताया कि वह कॉस्मेटिक के सामान की एजेंसियों का कारोबार करता है, जिसकी पूरे जालंधर में सप्लाई की जाती है। इसी दौरान उसके कर्मी सप्लाई देने मॉडल टाऊन की मेन मार्किट ई-रिक्शा द्वारा सामान की डिलीवरी देने पहुंचे थे।

दोनों कर्मी ई-रिक्शा से उतर कर सामान देने के लिए दुकान में जैसे ही गए तो पीछे अज्ञात युवकों ने ई-रिक्शा में पड़ा हुआ कॉस्मेटिक सामान को चोरी कर लिया। इस दौरान जब दोनों कर्मी वापिस आए तो उन्होंने देखा कि कॉस्मेटिक सामान चोरी हो गया। जिसके बाद उन्होंने तुरंत उस दुकानदार को मामले के बार में बताया। इस दौरान उक्त दुकानदार ने अपने सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो पता चला कि वहां पर दो अज्ञात युवक जोकि सफेद रंग की एक्टिव पर सवार होकर आए थे।

उन्होंने ई-रिक्शा से बड़ी चालाकी से कॉस्मेटिक सामान चोरी किया और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित अमर गुप्ता ने थाना नं. 6 में लिखित रूप शिकायत दर्ज करवा दी है। वहीं इस मामले को लेकर थाना नं. 6 के प्रभारी कमलजीत ने बताया कि जल्द से जल्द इस घटना से जुड़े हुए सभी पुख्ता सबूत इकट्ठे कर बनती हुई कार्रवाई की जाएंगी।