जालंधरः महिला नेत्री को चेयरमैनी का लालच देने वाले की ऑडियो आई सामने

जालंधरः महिला नेत्री को चेयरमैनी का लालच देने वाले की ऑडियो आई सामने

जालंधर, वरुण/हर्ष: पंजाब के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर लालजीत भुल्लर का पीए बनकर महिला नेत्री को चेयरमैन के पद का लालच देने वाला आप नेता की ऑडियो सामने आई है। इस दौरान आप नेता किसी अन्य नेता करमजीत से महिला नेत्री को फोन करवाकर मामला खत्म करने के लिए कहा गया। जिसके बाद वह नेता (गुरप्रीत) खुद भी उक्त ऑडियो में सामने आया था। उक्त व्यक्ति नार्थ के नेता का करीबी है। इस दौरान आप नेता ने किसी सुमित का नाम लेकर महिला नेत्री से वायरल ऑडियो में बात कर रहा है।

महिला नेत्री ने उससे जब पूछा कि लालजीत सिंह भुल्लर का पीए बनकर जो बात की है, उसके बारे में बताए कि उसने किसके कहने पर उससे यह लालच दिया गया और उससे यह थ्रेड कॉल की गई। हालांकि उक्त नेता बॉबी चाचा का नाम भी लेता है और कहता कि उन्होंने कहा कि महिला नेत्री से परमिशन ले आओ, लेकिन महिला नेत्री ने कहा कि तुम्हें पता है कि तुमने मुझे फोन पर क्या कहा। इस दौरान उन्होने उससे सच कहने के लिए कहा कि उसने किसके कहने पर फोन किया था। महिला नेत्री ने उसे कहा कि जिसके कहने पर यह काम किया मेरे पास उसकी रिकॉर्डिंग भी आ गई है। लेकिन वह चाहती है कि वह खुद बता दें कि किसके कहने पर उसने मुझे थ्रेड कॉल की। नार्थ के आप नेता का करीबी अब फोन पर महिला नेत्री से माफी मांग रहा है। महिला नेत्री ने कहा कि उसके पास सारे प्रूफ है, लेकिन अगर वह खुद सारी बात बता दें कि किसने कहने पर उसे थ्रेड कॉल की गई थी तो वह अभी बात को यहीं पर खत्म कर देगी। 

बता देंकि मंत्री का पीए बताकर एक व्यक्ति ने आप पार्टी की महिला नेत्री को चेयरमैनी और टिकट का ऑफर दिया था। उस दौरान महिला ने आरोप लगााय था कि उक्त व्यक्ति ने ऑफर के साथ ही कहा कि बस उससे बात करती रहा करे। जिसके बाद आप की महिला नेता ने इसकी थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है। थाने में दी शिकायत शिकायत में आप की महिला नेता हरमिंदर कौर ने बाकायदा जिन-जिन नंबरों से काल आई थी और किस समय काल आई कितनी देर बात हुई इसकी सारी डिटेल थाने में दी थी। उस दौरान थाने में पुलिस ने जांच के बाद फोन करने वाले शख्स को ढूंढ निकाला था। बताया जा रहा है कि यह जालंधर नार्थ के आप नेता का कोई खासम खास है। महिला नेता ने अपनी शिकायत में संगीन आरोप लगाए कि मंत्री का फर्जी पीए बनकर फोन करने वाले व्यक्ति ने चेयरमैन बनाने और टिकट दिलाने की एवज में एब्यूज करने की कोशिश की। मंत्री के फर्जी पीए ने कहा कि फोन पर बात करते रहा करो। जिसके बाद अब मामला काफी ज्यादा बढ़ जाने के बाद उक्त व्यक्ति महिला नेत्री से माफी मांग रहा है। जिसकी ऑडियो भी सामने आई है।