जालंधरः तीसरे दिन शिव ज्योति स्कूल के लापता छात्र शिवम के मिले सुराग

जालंधरः तीसरे दिन शिव ज्योति स्कूल के लापता छात्र शिवम के मिले सुराग

जालंधर, वरुण/हर्ष: गोपाल नगर से शुक्रवार सुबह साइकिल चलाने के लिए शिवम निकला था, लेकिन वह अभी तक घर नहीं लौटा। वहीं शिवम की माता ने एनकाउंट न्यूज को जानकारी देते हुए बताया कि जब वह स्टेशन पर शिवम को ढूंढने के लिए गए तो वहां लगे सीसीटीवी फुटेज चैक करने कर पता चला कि शिवम ने स्टेशन पर अमृतसर जाने वाली ट्रेन पकड़ी थी और उसमें सवार होकर वह चला गया। पता चला कि उस दिन शिव ज्योति स्कूल में शिवम की पीटीएम थी और उसमें उसके नबंर कम आए थे। जिससे घबराकर वह सुबह ट्रेन में सवार होकर निकल गया। अमृतसर ढूंढने के लिए निकले लेकिन बाद में पता चला कि ब्यास के पास घूमता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद परिजन उसकी तलाश में ब्यास की ओर निकले तो स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि शिवम ने वृंदावन को जाने वाली ट्रेन में रवाना होकर निकल गया। जिसकी तालाश में अब परिजन वृंदावन की ओर रवाना हो गए हैं। बता देगी बीते दिन परिजनों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की थी, जिसमें उन्होने शिवम को वापिस लौटने की गुहार लगाई थी।

बता दें कि शिव ज्योति स्कूल में 8 कक्षा का 13 वर्षीय छात्र शिवम को लेकर उनके पिता मनीष और माता उर्वशी ने एनकाउंटर न्यूज को सुबह जानकारी देते हुए कहा था कि शिवम रूटीन में 6 बजे साईकिल चलाने के लिए घर से चला जाता था। वहीं आज सुबह 6 बजे से पहले ही साईकिल चलाने के लिए निकल गया था, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी तालाश शुरू कर दी। जिसके बाद परिजनों को शिवम का आखिरी लोकेशन दीन दयाल उपाध्याय नगर की मिली थी। शिवम को ढूंढने के लिए उसके पिता सहित अन्य रिश्तेदार वृंदावन के लिए रवाना हो गए है। बताया जा रहा कि पुलिस की टीमें भी शिवम को ढूंढने के लिए वृंदावन की ओर रवाना हो गई है।