जालंधरः कोर्ट में शीतल अंगुराल ने जुर्माना और पासपोर्ट करवाया जमा, दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

जालंधरः कोर्ट में शीतल अंगुराल ने जुर्माना और पासपोर्ट करवाया जमा, दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: हरविंदर कौर समेत 3 मामलों में विधायक अंगुराल सीजेएम अमित गर्ग की अदालत में पेश हुए। दरअसल, बीते दिन कोर्ट में माननीय जज ने शीतल अंगुराल को 25 हजार रुपए जुर्माना लगाया था और पासपोर्ट जमा करवाने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत आज उन्होंने अदालत जुर्माना और पासपोर्ट जमा करवा दिया है। इस दौरान कोर्ट में पेश होने के बाद बाहर आकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने जिस तरह से निर्देश दिए थे उनका पूरा पालन किया गया है। हाईकोर्ट के आदेश पर पासपोर्ट जमा करवा दिया गया है।

इसके अलावा जो जुर्माना जमा करवाने के लिए कहा था वह भी जमा करवा दिया है। विधायक शीतल अंगुराल ने कहा कि निचली अदालत और सैशन कोर्ट से उन्हें राहत न मिलने पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से उन्हें राहत मिली थी। बीते दिन हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को स्वीकार करते हुए जमानत दी थी, लेकिन उसके साथ कुछ शर्तें रखी थीं और आज सीजेएम कोर्ट में उन सभी शर्तों को पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और आशा है कि उन्हें इंसाफ मिलेगा।