Jalandhar: Leading Builder AGI Infra ltd के MD, Project Manager और Cashier पर लगे संगीन आरोप, देखे वीडियो

Jalandhar: Leading Builder AGI Infra ltd के MD, Project Manager और Cashier पर लगे संगीन आरोप, देखे वीडियो

Company में 9 वर्ष Job करने वाली महिला ने लगाए जबरी SEX करने के आरोप

जालंधर, ENS: महानगर के एक प्रमुख रियल स्टेट कारोबारी कंपनी के मैनेजर डायरेक्टर और  उसके भतीजे प्रोजेक्ट मैनेजर तथा कंपनी के कैशियर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट और ब्लैकमेलिंग के रंगीन आरोप लगाए गए हैं । यह आरोप इसी कंपनी में 9 वर्ष तक कार्यरत और रिसेप्शनिस्ट  का काम करने वाली 37 वर्षीय महिला ने मंगलवार को स्थानीय प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में लगाए गए हैं । 

पीड़ित महिला वनिता विशाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि वह पिछले लगभग 10 वर्ष से AGI Infra Ltd  में बतौर रिसेप्शनिस्ट और मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव कार्यरत थी । इसी दौरान करीब 9 वर्ष से इस कंपनी के MD सुखदेव सिंह उसके भतीजे वरिंदर सिंह जो कंपनी में Project Manager है दोनों ने अन गिनत बार ब्लैकमेल करते हुए उससे जबरी यौन संबंध बनाए हैं। इस बात का पता चलने पर कंपनी के cashier jatinder vij ने भी उसे कई बार बातों बातों में जलील किया और उसके निजी अंगों से छेड़खानी भी की । पीड़िता ने कहा कि उसने वीमेन कमीशन पंजाब और दिल्ली में भी इनके खिलाफ शिकायतें दी हैं, लेकिन कंपनी की ऊंची पहुंच के चलते  उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई । 

वनिता ने यह भी कहा कि कंपनी की तरफ से उसके पति रोहित उसके भाई के खिलाफ कुछ जाली शिकायतें दी गई है ।ताकि उस पर दबाव बनाया जा सके कि वह अपनी दी गई कंप्लेंट वापस ले ।  पीड़ित महिला ने यह भी कहा कि कंपनी की तरफ से उसे दोबारा जॉब पर रखने की ऑफर भी दी जा रही है ,लेकिन वह अब वहां जाना सुरक्षित नहीं समझती । यह पूछे जाने कर जाने पर कि वह 9 वर्ष तक कंपनी के पदाधिकारीयो की ब्लैकमेलिंग का शिकार क्यों रहती रही, पहले शिकायत क्यों नहीं दी? इसके जवाब में महिला ने कहा कि वह गरीब है और उसके हालात उसे यह सब सहने पर मजबूर कर रहे थे । मीडिया के माध्यम से उसने न्याय दिलवाने की मांग की है ।

AGI Infra ltd के MD सुखदेव सिंह से इस मामले में एनकाउंटर द्वारा उनका पक्ष पूछे जाने पर कहा कि सारी जानकारी उनके वकील से ले लें उनके पास सारे दस्तावेज और डिटेल उपलब्ध है । यह पूछे जाने पर कि आरोप आप पर लगे हैं वकील पर नहीं इसलिए आपका वर्जन जानना जरूरी है , तो इस सवाल के जवाब में md सुखदेव सिंह ने कहा कि उनकी कंपनी पर लगाए गए आरोप बिल्कुल निराधार और झूठे हैं।  उनकी कंपनी में 100 के करीब महिला कर्मचारी हैं।  ऐसी कभी कोई बात नहीं हुई है। इसके अलावा आरोप लगाने वालों के खिलाफ कंपनी की तरफ से धोखाधड़ी की शिकायते पेंडिंग है  जिससे बचने के लिए उन्होंने यह सारा ड्रामा रचा है ।

उधर कंपनी के project manager वरिंदर सिंह ने भी लगभग md जैसे ही जवाब दिए और पक्ष के संबंध में जोर देकर पूछने पर उन्होंने कहा कि महिला और उसका पति कंपनी में किए गए फ्रॉड से बचने के लिए यह सारा खेल खेल रहे हैं उन्होंने आरोप लगाने वाले पुराने कर्मियों की तरफ से दोबारा जॉब पर रखने हेतु भेजे गए नोटिस भी दिखाएं ।उन्होंने कहा कि एक तरफ वह सारा मामला सुलझाकर दोबारा कंपनी में प्रवेश करना चाहते हैं और  ऐसा ना करने पर अब कानूनी शिकंजे से बचने हेतु उन पर मनघड़त आरोप लगा रहे हैं। महिला के पति  द्वारा  कंपनी में फ्रॉड किए गए एक मामले के संबंध में  रोहित द्वारा कंपनी के md से लिखित रूप में माफी मंगने के सबूत भी दिए है।