जालंधरः अलग-अलग मामलों में 6 गिरफ्तार

जालंधरः अलग-अलग मामलों में 6 गिरफ्तार

जालंधर, ENS: देहात पुलिस ने अलग अलग मामलों में दो युवकों और चार औरतों को गिरफ़्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमनदीप उर्फ चंद निवासी लोहिया, सागर निवासी पड्डा कालोनी, गुरविंदर कौर निवासी गांव गोहावर थाना गोराया, सुरजीत कौर, राणो और ऊषा के रूप में हुई है। थाना लोहिया के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम के सब इंस्पेक्टर गोविंदर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर सागर को गिरफ़्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए हुए तीन मोटरसाइकिल बरामद किए और पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया तो पुलिस जाच में सामने आया कि वह अमनदीप के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था, जिसके बाद पुलिस ने अमनदीप को मुक़दमे में नामज़द कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कुल पाच मोटरसाइकिल और तेज़धार हथियार बरामद किए हैं।

इसी तरह थाना गोराया की पुलिस ने चार औरतो को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 33 ग्राम हेरोइन और 654 नशीली गोलियां बरामद की है। थाना प्रवारी सुखदेव सिंह ने बताया कि उनकी टीम के उनकी टीम के एएसआई सुखविंदर पाल ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी गुरविंदर कौर निवासी गांव गोहावर थाना गोराया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन और 250 नशीली गोलियां बरामद की इसी तरह उनकी टीम के एसआई हरजीत सिंह आरोपी सुरजीत कौर निवासी आठ ग्राम हेरोइन बरामद की और इसी तहर एसआई जगदीश राज ने राणो से 200 नशीली गोलियां बरामद की और इसी तहर उनकी टीम के एसआई गुरशरण सिंह ने ऊषा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 ग्राम हेरोइन और 204 नशीली गोलियां बरामद सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शरू कर दी है।