जालंधरः SBI Bank को चोरों ने बनाया निशाना

जालंधरः SBI Bank को चोरों ने बनाया निशाना

जालंधर, ENS: फिल्लौर के फ्रेंड्स रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की खेती बाड़ी शाखा को चोरों ने निशाना बनाया। मिली जानकारी के अनुसार लुटेरे बैंक के मुख्य गेट के साथ लगी कमजोर खिड़की की ग्रिल को काटकर रात्रि 12:00 बजे अंदर दाखिल हो गए। इस दौरान चोर बैंक में 1 घंटे तक अंदर रहे। चोरों की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें 2 चोर दिखाई दे रहे है। लुटेरे जैसे ही बैंक के कैश रूम को अपना निशाना बनाने की कोशिश करने लगे तभी बैंक में लगा सायरन बज गया।

सायरन की आवाज सुनकर बैंक के पड़ोस में रहने वाले लघु उद्योग भारती के प्रधान दर्शन सिंह उठ गए। उन्होंने घर की छत से देखा कि दो लुटेरे बैंक से बाहर निकल कर भाग रहे थे। जिन्होंने अपने मुंह कपड़े से ढके हुए थे। दर्शन सिंह ने तभी घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और बैंक के मैनेजर प्रदीप चौहान को दी। जिन्होंने बैंक में आकर देखा बैंक का कैश रूम और बैंक का लाकर रूम पूरी तरह से सुरक्षित है। पुलिस ने वहां पर पड़े सामान को अपने कब्जे में लेकर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैकि चोर लोहे की रोड, ग्रिल काटने वाली आरी और अन्य सामान लेकर आए थे, लेकिन सायरन बजने के कारण वह वहीं छोड़कर फरार हो गए।