जालंधरः CP Swapan Sharma द्वारा चलाए गए साइबर अपराध के खिलाफ मैदान में उतरे पंजाबी कलाकार Binu Dhillon, देखें वीडियो

जालंधरः CP Swapan Sharma द्वारा चलाए गए साइबर अपराध के खिलाफ मैदान में उतरे पंजाबी कलाकार Binu Dhillon, देखें वीडियो

जालंधर, ENS:  आप सरकार और पुलिस के द्वारा पंजाब में साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं इस मुहिम में कई अभिनेता पुलिस प्रशासन के साथ मुहिम का हिस्सा बन रहे है। ऐसे में पंजाबी कलाकार बीनू ढिल्लों भी इस मुहिम के साथ जुड़ते हुए दिखाई दिए। दरअसल, जालंधर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की समीक्षा करते हुए लोगों को साइबर धोखाधड़ी से बचने की सलाह दी गई। वहीं इस मुहिम को लेकर बीनू ढिल्लों ने कहा कि जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा द्वारा चलाई गई मुहिम में हिस्सा लेने के लिए लोगों से अपील की गई है।

उन्होंने कहा कि सभी लोग अपनी बैंक की डिटेल किसी से शेयर ना करें। उन्होने कहा कि जो स्पैम कॉल आ रही है, उसे अटेंड ना किया जाए। बीनू ढिल्लों ने कहा कि क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए काफी ज्यादा धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे है। बीनू ढिल्लों ने कहा कि आप सभी पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा द्वारा चलाई गई मुहिम का हिस्सा बनकर किसी भी अनजान व्यक्ति से अपनी पर्सनल डिटेल शेयर ना करें। उन्होंने कहाकि अगर कोई बैंक के जरिए आपको परेशानी आ रही है तो आप खुद बैंक जाकर अधिकारियों के समक्ष अपनी परेशानी उन्हें बताएं और उसका हल करें।