जालंधरः महिला सहित 4 फर्जी पत्रकारों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का आया बयान, देखें वीडियो

जालंधरः महिला सहित 4 फर्जी पत्रकारों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का आया बयान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: रामामंडी पुलिस ने महिला सहित 4 फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीते दिन ही IPC की धारा 384, 420, 419 और 34 के तहत केस दर्ज कर दिया था। पुलिस ने बताया कि पीड़ित चतर सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गांव ढिलवां ने उन्हें शिकायत दी थी। इनमें से आरोपियों की पहचान सनी महेंद्रू, अजय निवासी अली मोहल्ला, मिस्टी निवासी भार्गव कैंप, मनप्रीत निवासी अवतार नगर के रूप में हुई है। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधिकारी जीएस सहोता  ने बताया कि पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ फिरौती की शिकायत दर्ज करवाई थी।

पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि ये चारों खुद को पहले जालंधर नगर निगम का फील्ड अधिकारी बता रहे थे बाद मे पत्रकार कह कर उसके निर्माणाधीन घर पर आये थे। पुलिस ने बताया कि इन ठगों ने चतर सिंह से कहा कि इमारत निर्माण की कोई अनुमति नहीं है और इसे गिराने की धमकी भी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिर उन्होंने इमारत मालिक से 10,000 रुपये की मांग की, जिसके बाद उसने उन्हें 5,000 रुपये दिए। हालांकि, उन्होंने कहा कि शुरुआती भुगतान के बाद इमारत के मालिक को धोखेबाजों के व्यवहार पर संदेह हो गया।

जिसके कारण उन्होंने तुरंत ईआरएस टीम और पुलिस स्टेशन को फोन किया। पुलिस ने बताया कि पुलिस बल ने तुरंत लॉरेंस स्कूल के पास से चार सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बीते दिन थाना रामा मंडी जालंधर में एफआईआर/केस 43 दिनांक 08-02-2024 के तहत 384,419,420,34 आईपीसी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि इस गिरोह का रिकार्ड अलग-अलग विभागों के कर्मचारी बनकर ठगी करने का रहा है। पुलिस ने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और विवरण बाद में सांझा किया जाएगा।