जालंधरः मंगी प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में पुलिस ने की छापेमारी, एक व्यक्ति को किया राउंडअप, जाने मामला

जालंधरः मंगी प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में पुलिस ने की छापेमारी, एक व्यक्ति को किया राउंडअप, जाने मामला
जालंधरः मंगी प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में पुलिस ने की छापेमारी

जालंधर/वरुणः महानगर के बस्ती दानिशमंदा से बड़ी ख़बर सामने आई है। थाना पांच के एएसआई सतपाल ने दानिशमंदा मेन रोड मंगी प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में रेड की है। दरअसल, मंगी प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ हैंडीकैप दंपति सुमन पत्नी रविंदर कुमार ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी। दंपति सुमन पत्नी रविंदर कुमार निवासी मकान नंबर 413 कृष्णा नगर ने मंगी और उसके साथियों पर लाखों रुपए की ठगी के आरोप लगाए है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने बद्री कॉलोनी में 15 लाख रुपए की मंगी से कोठी खरीदी थी।

जिसके लिए उन्होंने मंगी को कोठी के सारे पैसे भी दे दिए हैं, लेकिन मंगी उन्हें कोठी का कब्जा नहीं दे रहा है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि जब वह कोठी का कब्जा मंगी से मांगने गए तो उसने उल्टा उन पर 3.5 लाख रुपए के करीब की देनदारी निकाल दी। दंपति ने कहा कि वह जब उनसे कोठी की चाबी मांगने जाते हैं तो वे उन्हें जान से मारने की धमकियां देता है।

इसलिए आज उन्होंने थाने में मंगी और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और कहा कि मंगी और उसके साथियों से उन्हें जान का खतरा है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने मंगी प्रापर्टी डीलर के दफ्तर में रेड करके एक युवक को राउंडअप किया है। दूसरी ओर इस मामले को लेकर मंगी का कहना है कि सुमन और उसके पति ने उन पर जो भी आरोप लगाए हैं वह निराधार है। एएसआई सतपाल का कहना है कि वे इस मामले में जांच कर रहे हैं।