Jalandhar: केक में कॉकरोच मिलने के बाद Pirates of Grill रेस्टोरेंट की बढ़ी मुश्किलें, देखें वीडियो

Jalandhar: केक में कॉकरोच मिलने के बाद Pirates of Grill रेस्टोरेंट की बढ़ी मुश्किलें, देखें वीडियो

जालंधर, (वरुण/हर्ष): महानगर के गुरु नानक मिशन चौक स्थित पाइरेट्स ऑफ ग्रिल रेस्टोरेंट की आज गढ़शंकर से आए कुछ युवकों की बर्थडे पार्टी दौरान कॉकरोच मिलने के बाद मालिक रोहित सूरी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। केक से कॉकरोच मिलने के बाद हेल्थ विभाग के अधिकारी देर शाम रेस्टोरेंट में जांच के लिए पहुंचे। जांच दौरान एफएसओ रोबिन कश्यप, नेहा शर्मा, असिस्टेंट हेल्थ अधिकारी डॉक्टर हरजोत पाल सिंह और उनकी टीम रेस्टोरेंट से चॉकलेट केक के सैंपल भरकर ले गई है।

बता दें कि बर्थडे पार्टी दौरान युवक ने केक ऑर्डर किया था। रेस्टोरेंट में ऑर्डर किए गए केक से कॉकरेच निकला। इस दौरान पीड़ित युवक ने रेस्टोरेंट के मालिक रोहित सूरी से इस लापरवाही की शिकायत की तो उन्होंने युवक को बिल माफ करने का न्यौता देकर मामला खत्म करने को कहा। जबकि युवक ने बिल की पेमेंट पहले ही कर दी थी। वीडियो में आप देख सकते है कि रेस्टोंरेंट मालिक द्वारा जब युवक बिल माफ करने के लिए नहीं मान रहा तो रेस्टोरेंट मालिक उसे कह रहा है कि क्या हम रेस्टोरेंट को बंद कर दे?