जालंधरः किसानों के रेलवे ट्रैक से यात्री परेशान, हाथ में पोस्टर लेकर की ये मांग, देखें भावुक वीडियो

जालंधरः किसानों के रेलवे ट्रैक से यात्री परेशान, हाथ में पोस्टर लेकर की ये मांग, देखें भावुक वीडियो

जालंधरः पंजाब भर में किसानों ने आज दोपहर 12 बजे से रेलवे ट्रैक जाम किया है। वहीं जालंधर कैंट में रेलवे ट्रैक जाम करने के दौरान ट्रेन में बैठे यात्री परेशान हो रहे है। इस दौरान एक यात्री हाथ में पोस्टर लेकर प्रशासन ने गुहार लगा रहा है। इस पोस्ट को देखकर हर कोई भावुक हो रहा है। दरअसल, पोस्ट में लिखा है कि मेरे बाऊ जी बीमार है और उन्हें दिल्ली अस्पताल में दिखाना जरूरी है, प्लीज जाने दो।

साहनेवाल रेलवे स्टेशन पर एक महिला की वीडियो भी सामने आई है। जिसमे वह बता रही है कि उसके पिता का निधन हो गया है और ट्रैन रुकने के कारण वह बहुत परेशान है।  

किसानों ने आज रेल रोको आंदोलन का आगाज किया है। उनका कहना है कि सरकार जानबूझकर उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है। आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी रहेगा। वहीं किसानों ने एलान किया है कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्वक किया जाएगा। ट्रेनों को रेलवे स्‍टेशन और क्रासिंग के पास ही रोका जा रहा है।    

 साहनेवाल रेलवे स्टेशन पर एक महिला की वीडियो भी सामने आई है। जिसमे वह बता रही है कि उसके पिता का निधन हो गया है और ट्रैन रुकने के कारण वह बहुत परेशान है।  

किसानों ने मालवा एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया है। वहीं खनौरी और शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच के लिए रोके गए किसानों का किसान जत्थेबंदियां ट्रेन रोककर समर्थन कर रही हैं। वहीं, रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। किसान 14 मार्च को बिना ट्रैक्टर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट या अन्य साधनों से दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंच कर महा रैली करेंगे।