विश्व साइकिल दिवस मौके जालंधर में निकाली साइकिल रैली

विश्व साइकिल दिवस मौके जालंधर में निकाली साइकिल रैली

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर और एस.डी.एम. ने पंजाब स्टेट वार मेमोरियल से रैली को हरी झंडी दे कर किया रवाना

रैली में स्वयं हिस्सा लेकर लोगों को सेहतमंद जीवन शैली अपनाने का दिया संदेश

जालंधर (वरूण)।  नेहरू युवा केंद्र जालंधर की तरफ से ज़िला प्रशासन के सहयोग के साथ आज विश्व साइकिल दिवस मौके आज़ादी का अमृत महोत्सव को समर्पित साइकिल रैली निकाली गई। इस रैली को अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) वरिन्दरपाल सिंह बाजवा और एस.डी.एम. बलबीर राज सिंह ने स्थानीय पंजाब स्टेट बार मेमोरियल से हरी झंडी दे कर रवाना किया और ख़ुद साइकिल चला कर इसमें हिस्सा लेते लोगों को सेहतमंद जीवन शैली अपनाने का न्योता भी दिया। 

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने इस मौके एक सादे परन्तु प्रभावशाली समागम दौरान संबोधन करते कहा कि इस रैली का उद्देश्य लोगों में साईकलिंग प्रति जागरूकता पैदा करना और उनको साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करना है जिससे वह साइकिल को अपने रोज़ाना की ज़िंदगी में शामिल करके सेहतमंद जीवन जी सकें। उन्होंने कहा कि इस साइकिल रैली का मनोरथ लोगों को सेहतमंद जीवन का संदेश देने के साथ-साथ आज़ादी के 75 सालों के अमीर इतिहास के साथ जोड़ना भी है।

इस मौके उप मंडल मैजिस्ट्रेट बलबीर राज सिंह ने साईकलिंग की महत्ता और इसके लाभ पर रौशनी डालते कहा कि साइकिल चलाने से हम सेहत को सेहतमंद रखने के इलावा वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने में भी योगदान दे  सकते हैं। 

दविन्दर द्यालपुरी और जसबीर सिंह संधू नेशनल अवारडी ने भी लोगों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान समागम में शिरकत करने  वाले अधिकारियों , यूथ क्लबों और साइकिल क्लबों का सम्मान करने के इलावा रैली में हिस्सा लेने वाले भागीदारो को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया । 

इससे पहले लेखा और प्रोगराम सहायक रिशिव सिंगला ने आए हुए सभी मेहमानों और साइकिल सवारों का स्वागत किया और बताया कि साइकिल रैली स्थानीय पंजाब स्टेट बार मेमोरियल, जिसको कि पूरे भारत में 75 आईकोनिक स्थानों में चुना गया है, से शुरू हो कर बी.ऐम.सी चौक, गुरू नानक मिशन चौक, डाक्टर बी.आर अम्बेडकर चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, श्री राम चौक, नामदेव चौक, बी.ऐम.सी चौक होते हुए वापस पंजाब स्टेट बार मेमोरियल में समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि 7.5 किलोमीटर की इस रैली में 75 से अधिक भागीदारो ने भाग लिया।

इस मौके जसपाल सिंह सहायक डायरैक्टर युवक सेवाए जालंधर, प्रोफ़ैसर सतपाल सिंह, राकेश कुमार निजी सहायक, विशाल क्लब प्रधान, किरती कांत और नेहरू युवा केंद्र के सभी वालंटियर मौजूद थे।