जालंधर: 2 सगे भाईयों की हत्या के मामले में एक काबू, हुआ चौकाने वाला खुलासा

जालंधर: 2 सगे भाईयों की हत्या के मामले में एक काबू, हुआ चौकाने वाला खुलासा

जालंधर,ENS: हिमाचल प्रदेश में बीते दिन जालंधर के 2 सगे भाइयों की हुई हत्या के मामले में को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांक 2 अन्य आरोपी फरार चल रहे है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला है कि काबू किया गया आरोपी नकोदर का ही रहने वाला बताया जा रहा है और पता चला हैकि वह मृतक युवक का दोस्त था। जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों भाईयों कि हत्या पैसों के लेन-देन के कारण की गई थी। 

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ युवकों ने जालंधर जिले के 2 भाइयों की हत्या कर दी थी। हमलावारों ने दोनों को सोलन के नालागढ़ में बीच सड़क पर चाकू से गोद-गोद कर मार डाला। इस डबल मर्डर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। हैरानी की बात तो यह है कि जब हमलावर चाकू से गोद-गोद कर सड़क के किनारे दोनों भाइयों को मार रहे थे, तब पास से लोग गुजर भी रहे थे, लेकिन किसी ने भी दोनों भाइयों को हमलावरों से छुड़ाने की कोशिश नहीं की। मर्डर की यह वारदात मौके पर खड़े किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में कैद की और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक जालंधर के उपमंडल नकोदर के तहत आने वाले गांव खीवा के 2 सगे भाई वरूण और कुणाल हैं। दोनों पर पंजाब से आए 3 हमलावरों ने नालागढ़-रामशहर मार्ग पर प्रीत कालोनी के पास तेजधार हथियारों से हमला किया थी। इस दौरान युवकों ने दोनों भाइयों को बुरी तरह से मारा। अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। नकोदर (जालंधर) के खीवा गांव निवासी सगे भाई वरूण और कुणाल नालागढ़ के वार्ड-6 में किराये के मकान में रहते थे।

घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भी नकोदर से आए थे। जिसमें से एक को पुलिस ने काबू कर लिया है। लोगों का कहना है कि तीनों हत्यारे नालागढ़ में पहुंचने के बाद दोनों भाइयों की रेकी भी कर रहे थे और उनके बारे में पूछ रहे थे। मृतक युवकों के मामा ने आरोप लगाया कि नकोदर का गौरव गिल कुछ दिनों से इन्हें जालंधर बुला रहा था, लेकिन जब वे नहीं गए तो वह अपने 2 दोस्तों को लेकर नालागढ़ आया, जहां उसने घटना को अंजाम दिया।