जालंधरः 1320 ट्रैवल एजेंटों को शो कॉज नोटिस जारी, रद्द हो सकता है लाइसेंस, देखें वीडियो

जालंधरः 1320 ट्रैवल एजेंटों को शो कॉज नोटिस जारी, रद्द हो सकता है लाइसेंस, देखें वीडियो
जालंधरः 1320 ट्रैवल एजेंटों को शो कॉज नोटिस जारी

जालंधर/हर्षः विदेश जाने वाले युवाओं की चाहत लगातार बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी तरफ विदेश जाने के नाम पर ठगी के शिकार लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस के पास ठगी के शिकार लोगों की काफी शिकायते सामने आई है, जिसमें कुछ फर्जी ट्रैवल एजेंट भोले भाले लोगों को अपना शिकार बना कर रफू चक्कर हो जाते हैं। इसी मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू ने बताया कि विदेश जाने के नाम पर ठगी की शिकायतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिस पर पुलिस अपना काम पूरी निष्ठा के साथ कर रही है।

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने ट्रैवल एजेंट से 522 पासपोर्ट जब्त किए थे और इसके अलावा भी कई ऐसे ट्रैवल एजेंट है जिन पर पुलिस टीम की ओर से कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस द्वारा लगातार टीमें बनाकर ऐसे ही और भी फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर निगाह रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील है कि जो लोग ट्रैवल एजेंटों को पैसे देते हैं वह पहले उनकी जांच पड़ताल कर लें, ताकि वह ठगी का शिकार होने से बच जाए। अगर फिर भी किसी के साथ ठगी होती है तो पुलिस उन्हें इंसाफ दिलवाने में भरपूर सहयोग देगी।

लेकिन कई बार ऐसा होता कि जो रकम लोगों ने फर्जी ट्रैवल एजेंटों को दी होती है उसे वापिस मिलने में देर लग जाती है। इसलिए पुलिस ने लोगों से अपील है कि जो लोग विदेश जाना चाहते हैं पहले वह ट्रैवल एजेंट की सही तरह से जांच पड़ताल कर लें। डीसी जसप्रीत सिंह ने कहा कि जिला जालंधर में 14 से अधिक ट्रैवल एजेंट ऐसे है जिनकी जांच नियमित होती रहती है और उनकी मंथली रिपोर्ट भी उनके दफ्तर में पहुंच रही है। जिनकी रिपोर्ट में नहीं होती उनको शो कॉज नोटिस भेजा जाता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब तक 1320 ऐसे ट्रैवल एजेंट है जिनकी रिपोर्ट नहीं पहुंची और उन्हें शो कॉज नोटिस भेजे जा चुके हैं। जसप्रीत सिंह ने कहा कि अगर उसका जवाब वह नहीं देते तो उनका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा।