जालंधरः कोटली ने सीएम मान के खिलाफ खोला मोर्चा, दी ये चेतावनी, देखें वीडियो

जालंधरः कोटली ने सीएम मान के खिलाफ खोला मोर्चा, दी ये चेतावनी, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। सत्र शुरू होते ही कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। इससे पहले कांग्रेस ने विधानसभा के बाहर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। दरअसल, जालंधर के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली ने प्रदर्शन किया। कोटली ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनके बारे में दलित विरोधी टिप्पणी की है। जिस पर सीएम भगवंत मान को माफी मांगनी चाहिए। कोटली का कहना है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह विधानसभा से इस्तीफा देने से भी नहीं हिचकिचाएंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे। 

हालांकि सीएम भगवंत मान का बयान सामने नहीं आया है। लेकिन आज सत्र में पंजाब सरकार की ओर से आम अमादी पार्टी के विधायकों की एक टीम सुखविंदर कोटली को मनाने के लिए संदन से बाहर आई। जहां कोटली ने इन विधायकों से कहा कि किसी दलित को उपमुख्यमंत्री बना दो, वे अपना संघर्ष वापस ले लेंगे। इस दौरान मंजीत बिलासपुर ने कोटली को सीएम मान से इस मुद्दे पर बात करने का आश्वासन दिया। कोटली ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि वे पंजाब में दलित डिप्टी सीएम बनाएंगे। अब आम आदमी पार्टी 2 साल से सत्ता में है लेकिन अभी तक उन्होंने एक दलित उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसी दलित विधायक को उपमुख्यमंत्री बनाती है तो वह अपना आंदोलन वापस ले लेंगे। अन्यथा हम हर जगह सीएम का विरोध करेंगे। दलितों के साथ मान के गांव भी जाएंगे।