जालंधरः पंजाबी अभिनेता राणा जंग बहादुर को लेकर आया कोर्ट का फैसला, जाने क्या कहा

जालंधर पुलिस ने राणा जंग बहादुर को गिरफ्तार करके अदालत में किया था पेश  

जालंधरः पंजाबी अभिनेता राणा जंग बहादुर को लेकर आया कोर्ट का फैसला, जाने क्या कहा
जालंधरः पंजाबी अभिनेता राणा जंग बहादुर को लेकर आया कोर्ट का फैसला

जालंधर, (वरुण): पंजाबी फिल्म अभिनेता राणा जंग बहादुर को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। एक टीवी चैनल पर भगवान वाल्मीकि पर कथित टिप्पणी के बाद जेल भेजे गए पंजाबी फिल्म अभिनेता राणा जंग बहादुर की जमानत याचिका जस्टिस सरबजीत सिंह धालीवाल की अदालत ने खारिज कर दी गई। राणा ने पिछले सप्ताह जमानत के लिए याचिका लगाई थी। बता दें कि 6 जुलाई को जालंधर पुलिस ने राणा जंग बहादुर को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया था, जहां से उन्हें कपूरथला जेल भेज दिया गया था।

जेल में बंद है राणा जंग बहादुर

बता दें कि राणा जंग बहादुर की कथित टिप्पणी के विरोध में जालंधर और होशियारपुर समेत कई स्थानों पर अनुसूचित वर्ग से संबंधित संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस ने राणा पर एफआइआर दर्ज कर ली थी। हालांकि वाल्मीकि संगठन उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

अकाली नेता चंदन ग्रेवाल की अगुवाई में उन्होंने पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह से मुलाकात करके मामले में कार्रवाई की मांग उठाई। इसके बाद हरकत में आते हुए जालंधर पुलिस ने राणा जंग बहादुर को चंडीगढ़ से गिरफ्तार करके जिला अदालत में पेश किया था, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।