जालंधरः विवादों में घिरा Kapoor Hospital, परिवार ने प्रशासन से की शिकायत, देखें Live

जालंधरः विवादों में घिरा Kapoor Hospital, परिवार ने प्रशासन से की शिकायत, देखें Live

जालंधर, ENS: कपूर अस्पताल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां बच्चे के ईलाज में कोताही बरतने के परिवार ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके 17 वर्षीय साजन का लद्देवाली के पास 11 फरवरी को शाम के समय में एक्सीडेंट हुआ था। जिसके बाद पीसीआर और लोगों की मदद से युवक को जौहल अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिविल अस्पताल भेज दिया। परिवार ने बताया हालत गंभीर होने के चलते बच्चे को कपूर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने साजन का ऑप्रेशन कर उसकी टांग में प्लेटे डाल दी। 

परिवार का आरोप है कि ऑप्रेशन के बाद भी साजन को आराम नहीं मिला। इस दौरान उसकी टांग में पानी भरना शुरू हो गया। परिवार का कहना है कि बच्चे को उपचार के लिए वह अमृतसर अस्पताल में लेकर गए लेकिन कपूर अस्पताल के द्वारा उन्हें रिपोर्ट अधूरी दी गई। जिसके चलते अमृतसर के डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई रैफर कर दिया। लेकिन वहां के डॉक्टरों ने भी उन्हें अन्य अस्पताल में रैफर कर दिया। परिवार का कहना है कि इसके बाद कपूर अस्पताल में बच्चे को लाया गया जहां डॉक्टरों ने कहा कि उसकी टांग में इंफेक्शन होने के कारण जहर भर रहा है।

जिसके चलते साजन की टांग काटी गई। इस मामले में परिवार ने कपूर अस्पताल पर कोताही बरतने को लेकर कमिश्नर दफ्तर स्वप्न शर्मा को शिकायत दी है। अब परिवार ने उक्त चालक और अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। परिवार का कहना हैकि प्रशासन ने उन्हें इस मामले में जल्द जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।