जालंधरः इस मामले में SHO पर गिरी गाज, नवदीप को किया लाइन हाजिर 

जालंधरः इस मामले में SHO पर गिरी गाज, नवदीप को किया लाइन हाजिर 

जालंधर, ENS: दो भाइयों के ब्यास में कूदने के मामले में थाना 1 के एसएचओ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में पुलिस कमिश्नर कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने थाना 1 के एसएचओ नवदीप सिंह को लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन में लगा दिया है। कमिश्नरेट के थाना 1 में नवदीप की जगह सुखदेव सिंह को बतौर एसएचओ तैनात कर दिया है। हालांकि इस मामले कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी रूटीन तबादले का कह रहे है।

बता दें कि थाना नंबर 1 के पुलिसकर्मियों द्वारा कथित उत्पीड़न के बाद भाइयों मानवजीत सिंह ढिल्लों और जशनबीर सिंह ढिल्लों के ब्यास नदी में कूदने के ठीक एक हफ्ते बाद दोनों के 70 वर्षीय पिता जतिंदर पाल सिंह ढिल्लों ने मीडिया को संबोधित किया था। जालंधर में वह अपने बेटों के लिए न्याय मांग रहे थे। उन्होंने राज्य के डीजीपी, मुख्यमंत्री, राज्यपाल और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को भी पत्र लिखकर थाना नंबर 1 के SHO नवदीप सिंह, महिला कांस्टेबल जगजीत कौर और ASI बलविंदर कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद नवदीप सिंह पर कार्रवाई की उन्हें पुलिस लाइन में तैनात किया गया है।

यह है मामला 

गौर हो कुछ दिन पहले प्रेस से बात करते हुए जतिंदर पाल सिंह ढिल्लों ने आरोप लगाया, ''मेरे दो जवान बेटे चले गए। उस दौरान उन्होंने कहा कि हम पिछले कई दिनों से न्याय मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा सवाल यह है कि क्या अधिकारी इस मुद्दे को सीएम तक नहीं ले जा रहे हैं? क्या वे बहरे हैं? डीजीपी बहुत ईमानदार आदमी हैं, क्या वह पुलिस आयुक्त से नहीं पूछ सकते कि मामले में क्या प्रगति हुई है? अब तक SHO को 'लाइन हाज़िर' कर दिया जाना चाहिए था और उसके ख़िलाफ़ जांच शुरू कर दी जानी चाहिए थी। सीसीटीवी फुटेज को लेकर भी जांच होनी चाहिए थी। लेकिन पुलिस कार्रवाई करने में विफल रही है। मैं अपने बेटों के लिए न्याय चाहता हूं।