जालंधरः सवारियां उतारते समय धंसी सड़क, देखें तस्वीरें

जालंधरः सवारियां उतारते समय धंसी सड़क, देखें तस्वीरें
जालंधरः सवारियां उतारते समय धंसी सड़क

जालंधर, (वरुण): महानगर में हो रही बरसात से जहां मॉडल टाउन में सड़क धसने का मामला सामने आया था, वहीं आज कपूरथला चौक पर सड़क धसने का मामला सामने आ गया है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कपूरथला चौक पर सवारियां उतारने के लिए प्राइवेट बस रूकी थी। सवारियां अभी उतरी भी नहीं थी कि उस जगह से सड़क धंस गई। सड़क धंसने के कारण बस का अगला पहिया जमीन में फस गया। बस बंपर पर खड़ी थी। 

कपूरथला से जालंधर आ रही थी बस 

राजधानी कंपनी की बस नंबर PB-08CP- 0861 कपूरथला से जालंधर आ रही थी। सवारियां उतारने के दौरान यह हादसा हुआ। इस हादसे को देख चालक भी हैरान था कि एकदम बस के टायर की हवा कैसे निकल गई। जब नीचे उतर देखा तो अपना तब मालूम हुआ कि सड़क धंसने से बस का पहिया जमीन में फंस गया।

बस से सारी सवारियों को उतार कर दूसरे माध्यमों से बस अड्डे के लिए भेजा गया। इसके बाद बस के चालक और परिचालक ने एक क्रेन मौके पर बुलाई और उसके सहारे बस को सड़क में पड़े बड़े गड्ढे में से बाहर निकाला। बस का अगला टायर पूरी तरह से सड़क में धंस गया था।

हादसे का शिकार होने से बचे यात्री

लोगों का कहना था कि शुक्र है कि बारिश नहीं थी और बस सवारियां उतारने के लिए रूकी थी। बरसात के मौसम में कार या फिर साइड पर चलने वाले दोपहिया वाहन चालक एकदम जिस तरीके से सड़क बैठी उससे हादसे का शिकार हो सकते थे।

इससे पहले भी सड़क धंसने के मामले आ चुके सामने

बता दें कि जालंधर में यह पहली बार नहीं हुआ है कि वाहन सड़क धंसने से उसमें फंसा हो। इससे पहले भी नगर निगम की सड़कों पर ऐसे कारनामें हो चुके हैं। हाल ही में ऐसा ही वाक्या लम्मा पिंड चौक से किशनपुरा की तरफ जाते सड़क मार्ग पर भी हुआ था। यहां पर सड़क धंसने पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली उसमें समा गई थी।