जालंधरः स्पेन से पायलट बनकर लौटी दीपशिखा का हुआ जोरों से स्वागत, देखें वीडियो

जालंधरः स्पेन से पायलट बनकर लौटी दीपशिखा का हुआ जोरों से स्वागत, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: स्पेन से पायलट बनकर आई दीपशिखा अपने मायके पलाही गेट फगवाड़ा में आई। जहां घर आने पर दीपशिखा का मोहल्लावासियों और नानका परिवार ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान दीपशिखा ने सबसे पहले पलाही गेट फगवाड़ा स्थित डॉक्टर अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा और भारतीय संविधान स्मारक पर पुष्प अर्पित किए गए। वहीं मोहल्ला निवासियों ने पुष्पवर्षा कर और मालाएं पहनाकर दीपशिखा का स्वागत किया और लड्डू बांटे। इस मौके पर तेजपाल बसरा, परषोतम सुमन, सुरजीत काला, सुक्खा, मंजीत झामट, अनुप जस्सी, परमजीत गोगा, सोम नाथ, अशोक कुमार व दीपशिखा की नानी विद्या, किंद्रा भारती, शोभा, लवप्रीत, पूजा, सिमरन व अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान दीपशिखा को एंटी करप्शन फाउंडेशन फॉर पीपुल्स फगवाड़ा की ओर से दर्शन कटारिया की टीम ने सम्मानित किया।

राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ के मंजीत जस्सी और जगपाल झाली ने भारतीय संविधान की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान दीपशिखा के मामा अजय मुलनिवासी ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमें अपनी भांजी पर बहुत गर्व है। उन्होंने पंजाब और विशेषकर बहुजन समाज का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि अगर भारत में बच्चों को मौके दिए जाएं वह जरूर भारत का नाम रोशन करेंगे, क्योंकि भारत के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को शिक्षा सस्ती करनी चाहिए ताकि गरीबों के बच्चे भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें और भारत का नाम रोशन कर सकें।