जालंधरः दलित संगठनों ने सीएम मान के खिलाफ खोला मोर्चा, दी चेतावनी, देखें वीडियो

जालंधरः दलित संगठनों ने सीएम मान के खिलाफ खोला मोर्चा, दी चेतावनी, देखें वीडियो

जालंधर/हर्ष कुमारः महानगर में सभी दलित संगठनों के नेताओं व डा. बीआर अंबेडकर सभा व श्री गुरु रविदार सभा ने प्रेस कांफ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब सरकार जातिवाद भेदभाव की भावना से काम कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को निशाना बनाकर पूरे दलित समाज को बदनाम करना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी राज्य का मुख्यमंत्री चाय, कचौरिया, जूस आदि के सेवन को लेकर मीडिया को हल्के-फुल्के बयान दे रहा है। इससे पहले कभी किसी मुख्यमंत्री के राजनीतिक कार्यकाल में चाय, रोटी, लंगर खाने को लेकर कोई अभद्रता नहीं हुई थी।

सदन में आने वाले लोगों के खाने-पीने का हिसाब मांगा गया। हालांकि कांग्रेस का ऐसा पहला मुख्यमंत्री था, जिसने करीब साढ़े चार साल शासन किया, इससे पहले वह लगातार 10 साल तक मुख्यमंत्री रहा। वही मुख्यमंत्री को बदनाम कर दलित समाज के राजनीतिक भविष्य को बर्बाद करने की साजिश रची है। गौरतलब है कि सरदार चरनजीत सिंह चन्नी ने कम समय में भगवंत मान सरकार से ज्यादा काम करके लोकप्रियता हासिल की। ऐसा नहीं है उन्होंने आम आदमी सरकार ने जिस तरह से कहा है ऐसे में वह बिल्कुल गलत है। समाज के लोगो ने कहा कि दलित समाज भूखा नहीं है।

चाय, कचौरिया या गुरु घरों का पैसा खाने वाले इससे पहले भी नवनियुक्त भाजपा नेता सुनील जाखड़ ने भी दलित समुदाय के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया था। कांग्रेस में दलित समाज समूह ने मांग की और कहा कि हम भ्रष्टाचार के पक्ष में नहीं हैं और हम सतर्कता जांच के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री एस प्रकाश सिंह बादल और कप्तान अमरिंदर सिंह की जांच होनी चाहिए। अगर पंजाब सरकार पक्ष लेती है- दलितों के राजनीतिक भविष्य को दलगत, कुत्सित मानसिकता और दलित समाज को बदनाम करने की साजिश से ढक देना। पूरा दलित समुदाय इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।पंजाब सरकार साजिश रचकर पंजाब का माहौल खराब करना चाहती है। इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।