जालंधरः Karma Fashion Studio से रंगादारी मांगने के मामले में कोर्ट का आया फैसला

जालंधरः Karma Fashion Studio से रंगादारी मांगने के मामले में कोर्ट का आया फैसला

जालंधर, ENS: करमा फैशन स्टूडियो के मालिक को धमकी लेटर भेजकर रंगदारी मांगने के केस में पकड़े गए रत्न नगर के गजिंदर राजपुर उर्फ गज्जू को कोर्ट ने राहत दे दी है। बताया जा रहा हैकि कोर्ट में सुनवाई के दौरान गज्जू को बेल मिल गई। बता दें कि 27 जनवरी को करमा फैशन स्टूडियो के मालिक शेखर को धमकी लेटर के साथ एक कारतूस भेजा गया था। गैंग ने 50 लाख की फिरौती के लिए विदेशी नंबरों से कॉल कर धमकियां देनी शुरु कर दी थी। पुलिस ने 11 दिन की जांच के बाद 8 फरवरी को मामला ट्रेस कर लिया था।

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी कि इस तरह की साजिश इंग्लैंड में बैठे फूल व्यापारी के बेटे सूरज वासी करार खां मोहल्ला ने बनाई थी। पुलिस ने सूरज के बचपन के आठ दोस्त अरेस्ट किए हैं। इन से पुलिस ने 2 पिस्टल, एक देसी कट्टा, 11 कारतूस, 4 मैगजीन, एक बाइक व 2 एक्टिवा बरामद की थी। पुलिस गोपाल नगर से सटे करार खां मोहल्ला संजय बावा, रत्न नगर के दीपक कुमार, गजिंदर राजपुर उर्फ गज्जू व राधे दोनों वासी न्यू शहीद बाबू लाभ सिंह, अभिषेक गिल वासी गुरदेव नगर, पप्पू, मनोज, व दीपक तीनों वासी शहीद बाबू लाभ सिंह को जेल भेज दिया था।