जालंधरः Bhatia Travel Agent के बाहर गर्माया माहौल, देखें Live

जालंधरः Bhatia Travel Agent के बाहर गर्माया माहौल, देखें Live

जालंधर, ENS: स्काईलार्क चौक के पास स्थित शहर के महशूर भाटिया ट्रैवल एजेंट के बाहर माहौल गर्मा गया है। दरअसल, आज एक युवक द्वारा अर्मानिया का वीजा ना लगाए जाने के मामले में उक्त ट्रैवल एजेंट के बाहर हंगामा किया जा रहा है। मामले का हल ना निकलते हुए युवक और उसके साथ आए अन्य लोगों द्वारा भाटिया ट्रैवल एजेंट के बाहर धरना लगाकर प्रदर्शन किया जा रहा है। युवक ने भाटिया ट्रैवल एजेंट पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने मार्च में अर्मानिया का वीजा उक्त ट्रैवल एजेंट से लगवाया था। इस दौरान पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि 3 महीने का समय देकर वीजा लगाने का वादा किया था।

पीड़ित का आरोप है कि अब 9 महीने से अधिक का समय हो गया है, उसे ना तो उक्त ट्रैवल एजेंट द्वारा वीजा वापिस दिया गया है और ना ही उसके पैसे वापिस दिए जा रहे है। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि अब उक्त ट्रैवल एजेंट द्वारा उससे पैसे मांगे जा रहे है। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि उससे 20 हजार रुपए की मांग की जा रही है। इस मामले को लेकर दफ्तर के बाहर काफी हंगामा किया जा रहा है। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि अर्मानिया का वीजा लगाने के मामले में 3 लाख 50 हजार रुपए की बात हुई थी। इस दौरान उसने उक्त वीजा के लिए 30 हजार रुपए दे चुका है। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त ट्रैवल एजेंट ने कहा था कि अगर उसका वीजा उसे समय पर ना मिला तो एक हजार रुपए काटकर उसे 29 हजार रुपए वापिस दिए जाएंगे। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि अब 9 महीने हो गए है ना तो पैसे मिल रहे है और ना ही पास्पोर्ट वापिस किया जा रहा है।