जालंधरः नामाकंन भरने पहुंचे बसपा नेता बलविंदर कुमार, देखें वीडियो

जालंधरः नामाकंन भरने पहुंचे बसपा नेता बलविंदर कुमार, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर आज नामाकंन के लिए आज बसपा नेता बलविंदर कुमार भारी मात्रा में कार्यकर्ताओं के साथ डीसी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने नामाकंन भरने से पहले मीडिया से बातचीत की। इस दौरान बलविंदर ने कहा कि 5 साल के बाद उन्होंने नामाकंन भरने का मौका मिलता है। इसी के तहत सभी नेता लोगों से मुलाकात करते है। उन्होंने कहाकि आप पार्टी में गए नेता को लेकर उन्होंने कहा कि वह अपनी बात मीडिया के समक्ष रख सकते है, वह किसी नेता के पार्टी छोड़कर जाने के बारे में कुछ नहीं कह सकते। वहीं 2019 में अकाली दल के साथ गठबंधन के दौरान 2 लाख से अधिक वोट मिलने को लेकर बसपा नेता ने कहा कि पंजाब के लोग बदलाव ढूंढते है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में अकाली-बसपा का गठबंधन था, इस दौरान आप पार्टी को 25 हजार वोट मिली थी। लेकिन 2022 में रिवायती पार्टियों से ज्यादा आप पार्टी पर लोगों ने ज्यादा भरोसा दिखाया, लेकिन आप पार्टी पॉवर का मिसयूज कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बार बसपा यानी उनकी पार्टी पर लोग ज्यादा भरोसा दिखा रहे है। वहीं उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों में नेता पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टियों से चुनाव लड़ रहे है। वहीं दूसरी ओर जिन नेताओं को दूसरे हलकों में लोगों ने नकार दिया। जिसके बाद वह दूसरे हलके में वोट लड़ रहे है। वहीं चन्नी को लेकर उन्होंने कहाकि उनका चन्नी के चुनाव लड़ने को लेकर कोई मसला नहीं उन्होंने कहाकि मसला कांग्रेस पार्टी का है। जो कई वादे करके सत्ता में आई थी।