जालंधरः उपचुनाव के ऐलान के बाद चुनाव आयोग के पास पहुंची पहली शिकायत, जानें मामला

जालंधरः उपचुनाव के ऐलान के बाद चुनाव आयोग के पास पहुंची पहली शिकायत, जानें मामला

जालंधर/वरुणः लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। इस सीट पर 10 मई को वोटिंग होगी और 13 को नतीजे आएगें। चुनाव आयोग के तारिखों के एलान के बाद इस पूरे संसदीय क्षेत्र में आचार संहिता लागू कर दी गई है। वहीं इस सीट पर चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही शिकायत और सियासत दोनों शुरू हो गई है। दरअसल, इस सीट से कांग्रेस की उमीदवार करमजीत कौर चौधरी है। वो यहां से पूर्व सांसद रहे संतोख चौधरी की पत्नी हैं। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को भेजे पत्र में करमजीत कौर ने पंजाब सरकार द्वारा चुनाव आचार संहिता के तीन संभावित उल्लंघनों की ओर इशारा किया है।

जानें पत्र में क्या लिखा

इस पत्र में जालंधर संसदीय क्षेत्र में तैनात कई अधिकारियों का तबादला, आम आदमी क्लीनिक में मुख्यमंत्री भगवंत मान की तस्वीरों का प्रकाशन और प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में सरकारी विज्ञापन शामिल हैं। करमजीत कौर ने अपने पत्र में तबादले के आदेश पर सवाल उठाया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि ऐसा लगता है कि तबादले का आदेश उपचुनाव के दौरान सत्ता पक्ष का प्रभाव बढ़ाने की मंशा दिया गया है।

तबादलें के दिए गए आदेश

उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त से इन तबादलों को रद्द करने की अपील भी की है। इतना  ही नहीं  करमजीत कौर चौधरी ने आम आदमी क्लीनिक से सीएम मान की तस्वीर हटाने की भी मांग की है। साथ ही क्लीनिक के नाम से 'आम आदमी' शब्द हटाने की भी उनकी मांग है। इसके अलावा उनकी अपील की है कि सरकार उपचुनाव पूरा होने तक किसी भी तरह का विज्ञापन मीडिया में प्रकाशित न करे।

संतोख चौधरी के निधन से खाली हुई सीट

वहीं इस पत्र को लेकर करमजीत चौधरी ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए आचार संहिता को पूरी तरह से लागू की जानी चाहिए। उन्होनें कहा कि पंजाब सरकार की ओर जो उल्लंघन किया जा रहा वो लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करता है। साथ ही चुनावी प्रणाली की निष्पक्षता में लोगों के विश्वास को भी कम करता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि कि इन उल्लंघनों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यहां से  सांसद संतोख चौधरी का निधन हो गया था। उनके निधन के बाद ही ये सीट खाली हुई है।