जालंधरः करियाना के गोदाम से लाखों का माल चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

जालंधरः करियाना के गोदाम से लाखों का माल चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

जालंधर, ENS: थाना 7 की पुलिस ने पिछले दिनों इलाके में स्थित करियाना गोदाम में लाखों रुपये का सामान चोरी का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बादाम और काली मिर्च की बोरियां बरामद की हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त रैकेट भी बरामद कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रमुख इंस्पेक्टर अनु पलियाल ने बताया कि अर्बन स्टेट 2 निवासी मोहित कंधारी ने उन्हें 5 मार्च को शिकायत दी थी कि उनके गुरु का रामदास कॉलोनी में गोदाम है, जहां से कोई अज्ञात चोर बादाम और अन्य सामान चोरी कर ले गया। पीड़ित के अनुसार गोदाम से 6 लाख रुपए की चोरी हुई है।

पुलिस ने मोहित कंधारी के बयानों पर आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई सुखदेव सिंह और एएसआई सुरिंदर पाल सिंह को सौंपी है। जांच के दौरान मुखबिर ने पुलिस को गुप्त सूचना दी कि विजय कॉलोनी निवासी रघवीर कुमार ने उक्त गोदाम में चोरी की है। जिसके बाद एएसआई सुखदेव सिंह और एएसआई सुरिंदर पाल सिंह ने विजय कॉलोनी में रेडी की और रघवीर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी पहचान की और उसके घर से चार बोरी बादाम और एक बोरी काली मिर्च बरामद की। एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को अदालत से पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और उससे पूछताछ कर बाकी सामान बरामद किया जाएगा।