जालंधरः विदेश भेजने का झांसा देकर ASI के बेटे से ठगे 14.63 लाख रुपए, मामला दर्ज

जालंधरः विदेश भेजने का झांसा देकर ASI के बेटे से ठगे 14.63 लाख रुपए, मामला दर्ज

जालंधर, ENS: ठग ट्रैवल एजेंट का बोलबाला अभी भी जारी है। हालांकि मान सरकार द्वारा ठग ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नीति भी तैयार की गई है। लेकिन उक्त ठग ट्रैवल एजेंट फिर भी भोले-बाले लोगों को जाल में फंसाकर ठगी का शिकार लगातार बना रहे है। वहीं ताजा मामला थाना बारादरी से सामने आया है। जहां एएसआई के बेटे को विदेश भेजने के नाम पर ठगी मारने वाले ट्रैवल एजेंट के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ट्रैवल एजेंट ने एएसआई के बेटे को कनाडा भेजने का झांसा देकर एएसआई से 14 लाख 63 हजार रुपये ठग लिए।

एएसआई की शिकायत के बाद थाना बारादरी की पुलिस ने ट्रैवल एजेंट काली माता मंदिर मीठा बजार के रहने वाले वनिता बेरी और अभिनंदन पार्क नदनपुर रोड की मोना बेरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना बारादरी की पुलिस को दी शिकायत में एएसआई लखबीर सिंह ने बताया कि 2 साल पहले उसके किसी जानकार ने ट्रैवल एजेंट बनीत बेरी के बारे में बताया था। उसके बाद वह उक्त ट्रेवल एजेंट के दफ्तर बीएमसी चौक में गया, जहां ट्रेवल एजेंट के दफ्तर में बैठी मैनेजर मोना ने विश्वास दिलाया कि वह उनके बेटे को कनाडा भेज देंगे, जिसके बाद उसने अपने बेटे का पासपोर्ट दे दी दिया।

उसने बताया कि एजेंट ने उसे बातों में लेकर 14 लाख 63 हजार रुपये ले लिए जो उसने अपने खाते ट्रेवल एजेंट को भेजे। उसने बताया कि कई महीने बीत जाने के बाद उसके बेटे का वीजा  नहीं लगावा कर दिया, जिसके बाद उक्त ट्रैवल एजेंट ने फोन उठाना बंद कर दिया और कुछ समय बाद पता चला कि उसके साथ ट्रेवल एजेंट ने धोखाधड़ी की है,जिसके बाद उसने अपनी शिकायत कमिश्नर दफ्तर में दी, वहां से उसकी शिकायत की पुलिस को भेज दी गई।