जालंधरः इस इलाके में व्यक्ति का कत्ल, हमलावारों ने मां के सामने दिया वारदात को अंजाम

जालंधरः इस इलाके में व्यक्ति का कत्ल, हमलावारों ने मां के सामने दिया वारदात को अंजाम

जालंधर, ENS: बिलगा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां हमलावारों ने बेसबैट से हमला कर व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 36 वर्षीय जसदीप सिंह उर्फ जग्गी निवासी गांव पत्ती बग्गा के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दिए गए बयानों में महेंद्र कौर (68) ने बताया कि रविवार को रात पीड़िता को पता चला उनके बेटे जग्गी को कुछ अज्ञात युवकों ने श्मशान घाट (पट्टी बग्गा की गांव) में मारपीट की है। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ पड़ा हुआ है। इतना पता चलते ही पीड़िता तुरंत वहां पहुंच गई। जहां उन्होंने देखा कि उनके बेटे को बुरी तरह पीटा जा रहा था। पीड़िता ने बताया कि आरोपी जग्गी के सिर पर बेसबैट से वार कर रहे थे। जख्मी हालत में जग्गी जमीन पर गिर गया था।

जिसके बाद आरोपियों ने डंडों से उसे बुरी तरह पीटा। पीड़िता ने काफी देर तक अपने बेटे को छुड़वाने की कोशिश की। जिसके बाद आरोपी वारदात कर वहां से फरार हो गए। पीड़ित महिला लोगों की मदद से जग्गी को नूरमहल के मंजीत अस्पताल में ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे तुरंत मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई। सूचना प्राप्त होते ही थाना बिलगा की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने जांच के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। महेंद्र कौर ने बताया कि वह घरेलू कामकाज करती हैं और उनके पांच बेटे हैं। तीन की शादी हो चुकी है। उनका सबसे छोटा बेटा जसदीप सिंह जग्गी अभी कुंवारा ही था और खेती-बाड़ी करता था।

पीड़िता ने बताया बीती वीरवार को उनका बेटा शाम करीब 5:00 बजे अपने घर से किसी काम के लिए निकला था। इस दौरान साजन घई और उसके अन्य साथी घर में आ धमके। आरोपियों ने आते ही धमकियां देनी शुरू कर दी। आरोपियों ने मृतक की मां को धमकी दी कि अपने बेटे को समझ लो, वरना बुरा हो जाएगा। आरोपी धमकियां देते हुए मौके फरार हो गए। इस मामले में जालंधर देहात के थाना बिलगा की पुलिस ने आरोपी पत्ती भट्टी गांव, बिलगा के रहने वाले चंदन कुमार उर्फ चांदी, गांव पत्ती बग्गा की के निवासी गुरप्रीत उर्फ गोपी, साजन घई, जसकरण सिंह उर्फ बब्बी डड्डू और साहिल उर्फ शैली के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 506 और 148-149 के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।