जालंधरः शारीरिक संबंध बनाने और 8 लाख ठगने के मामले में पुलिस अधिकारी के पास पहुंची युवती, देखें Live

जालंधरः शारीरिक संबंध बनाने और 8 लाख ठगने के मामले में पुलिस अधिकारी के पास पहुंची युवती, देखें Live

जालंधर, ENS: थाना भार्गव कैंप के बाहर कुछ दिन पहले देर रात लड़की ने खूब हंगामा किया था। दरअसल, दिल्ली से आई एक युवती ने न्यू दयोल नगर के रहने वाले एक युवक दुष्यत पर गंभीर आरोप लगाए है। युवती का कहना है कि इस मामले में उसे थाना भार्गव कैंप की पुलिस से इंसाफ नहीं मिला, जिसके चलते वह पुलिस कमिश्नर दफ्तर में युवक की शिकायत करने के लिए पहुंची। युवती का आरोप है कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और उससे 8 लाख रुपए ले लिए। युवती का आरोप है कि अब पैसे मांगने पर वह वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकियां उसे दे रहा है। इस मामले को लेकर युवती ने थाना भार्गव कैंप की पुलिस को शिकायत दी। युवती का आरोप है कि थाने में उसकी सुनवाई नहीं हुई, जिसको लेकर युवती ने कुछ दिन पहले थाने में हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने उससे शिकायत ले ली थी।

दिल्ली की रहने वाले युवती ने बातचीत में बताया कि शादी डॉट-कॉम के जरिए वह जालंधर न्यू दयोल नगर के रहने वाले दुष्यंत नाम के युवक के संपर्क में आयी थी। दोनों के बीच अच्छी बातचीत होने लगी और शादी करने की बात तय हो गई। इसके बाद युवती ने रिलेशनशिप के लिए हां कर दी। पीड़ित युवती ने बताया कि युवक ने उसके साथ जालंधर में कई बार होटल में बुला शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। मगर अब युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया है।

इसी के बाद युवती ने शिकायत थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दी है। पीड़ित युवती ने बताया कि युवक जालंधर-लुधियाना हाईवे, परागपुर के पास स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में वैले पार्किंग का ठेका चलाता है। दुष्यंत ने कारोबार चलाने के नाम पर उससे थोड़े-थोड़े करके 8 लाख रुपए ले लिए। उसने सारे पैसे ऑन लाइन दिए थे। जिसका सारा रिकॉर्ड उसके पास है। पीड़िता ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में दुष्यत ने उससे ये रुपए लिए। मगर जब शादी की बारी आई तो मुकर गया।