जालंधरः लूटपाट के मामले में 7 गिरफ़्तार, 27 मोबाइल सहित 5 वाहन बरामद 

जालंधरः लूटपाट के मामले में 7 गिरफ़्तार, 27 मोबाइल सहित 5 वाहन बरामद 

जालंधर, ENS: देहात पुलिस ने लूटपाट के अलग-अलग मामलों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से फोन और वाहन बरामद किए है। वहीं थाना फिल्लौर की पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ़्तार कर उनके कब्जे से 11 मोबाइल और 2 मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ़्तार आरोपितों की पहचान सूरज कुमार निवासी मोहल्ला जगतपुरा थाना फिल्लौर, बिरजू और हरजिंदर कुमार उर्फ गब्बर निवासी गांव नांगल थाना फिल्लौर के रूप में हुई है।

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम में स्पेशल ऑपरेशन के तहत लूटपाट करने वाले गिरोह के सदस्यों पर नकेल कसते हुए 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह के सदस्य काफ़ी लंबे समय से फिल्लौर और उसके आस पास के गांव में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे और उनकी टीम सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि और वारदातें होने की संभावना हो। 

थाना भोगपुर की पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ़्तार कर उनके कब्जे से 16 मोबाइल, दो स्कूटरी और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। गिरफ़्तार आरोपितों की पहचान गुरदीप सिंह उर्फ सोनू निवासी गांव डल्ली थाना भोगपुर, करन निवासी मोहल्ला रविदास नगर, जश्न कुमार उर्फ सन्नी निवासी गांव हर्शी थाना टांडा और नवजोत सुमन उर्फ ज्योति के रूप में हुई है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह ने बताया कि यह गिरोह भोगपुर और उसके आस पास के इलाकों में काफ़ी देर से सक्रिय था, जिन्हें पकड़ने के लिए उनकी टीम में जुटी हुई थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह के सदस्य नशे की दलदल में फस चुके है और यह यह गिरोह के सदस्य की नशे की पूर्ति के लिए वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने इस गिरोह के क़ब्ज़े से इस गिरोह के कब्जे से 16 मोबाइल, दो स्कूटरी और एक मोटरसाइकिल बरामद किए है और इस गिरोह का एक सदस्य पवन कुमार ने निवासी रविदास नगर मोबाइल छीनकर भाग रहा था जिसे लोगों ने पकड़ने की नीचे गिर गया जिसकी चोटे लगी है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि और बारदातें होने की संभावना हो।