जालंधरः फैक्ट्री से गौ मास बरामद कर 13 को किया काबू

जालंधरः फैक्ट्री से गौ मास बरामद कर 13 को किया काबू

जालंधर,ENS: थाना आदमपुर के अधीन आते गांव धोगड़ी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस ने फैक्ट्री में क्विंटलों के हिसाब से गौ मास सहित 13 लोगों को काबू किया है। मामले की जानकारी देते हुए कोमी प्रधान गौ रक्षा  दल ने बताया कि गऊओं को काट कर रखा जा रहा है तथा मौके पर रोहित जोशी शिव सेना बाला साहिब ठाकरे तथा उनकी टीम ने थाना आदमपुर के एसएचओ मंजीत सिंह को सूचित किया तथा मौके पर पुलिस पार्टी पहुंची। पुलिस रेड में 13 मुस्लिम युवकों को मंजीत सिंह ने काबू किया।

एसएचओ आदमपुर मंजीत सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर मौके पर पहुंच कर गौ मास से भरा एक कंटेनर पुलिस ने जब्त किया। एसएचओ मंजीत का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है ताथा पकड़े गए 13 युवकों के बारे जांच कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि पुलिस ने कंटेनर काबू कर लिया है। सोचने की बात है की पुलिस को इस बारे पता क्यूं नही चल पाया। पुलिस इस मामले में फैक्ट्री मालिक को भी जांच के बाद नामजद करने की सोच रही है। यह घिनौना कार्य नेहा टोका फैक्टरी में चल रहा था। पुलिस फैक्ट्री के मालिक को काबू करने के लिए छापेमारी रही है तथा फैक्ट्री मालिक को फरार बताया जा रिहा है।