Jalandhar : Edustar के एजेंट स्वराज और उसकी पत्नी हर्षदीप कौर पर लगे ठगी के आरोप , देखे वीडियो  

Jalandhar : Edustar के एजेंट स्वराज और उसकी पत्नी हर्षदीप कौर पर लगे ठगी के आरोप , देखे वीडियो  

जालंधर(ENS): जालंधर हाइट्स में रहने वाले स्वराज सिंह ट्रैवल एजेंट पर लोगो ने लाखो की ठगी का आरोप लगाए  है। बस स्टैंड के नजदीक छोटी बारादरी Edustar नाम से कंपनी चलाने वाले स्वराज सिंह सिद्धू ने अमृतसर के एक व्यकित से कुल 70 लाख रुपए की ठगी की है। प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान पीडितो ने बताया कि जालंधर हाइट्स में रहने वाले स्वराज सिंह एजेंट भोले भाले लोगों को अपनी बातों में फंसा कर लाखों रुपए वसूल लेता हैं और बाद में नकली वीजा और अपाइंटमेंट थमा देता है। यह आरोप 4 से ज्यादा पीड़ित परिवारों ने लगाए  हैं। 

बलदेव सिंह निवासी अमृतसर ने बताया कि उन्होंने परिवार समेत इंग्लैड जाने के लिए ट्रेवल एजेंट स्वराज पाल सिंह सिद्धू को अपने पासपोर्ट व अन्य कागजात दिए थे। एजेंट स्वराज पाल सिद्धू ने उन्हें विदेश जाने के बढ़े बढ़े सपने दिखाए। वर्क परमिट, बढ़िया कंपनी, रिहायश आदि के बारे  में भी कहा था। जिस पर भरोसा कर 5 लाख रुपए एजेंट को स्वराज पाल को दिए। जिसके बाद एजेंट स्वराज पाल ने कहा कि जल्द ही वीजा लगवा देगा। उसके पिता प्रेम सिंह ने एजेंट के खाते में 20 लाख रुपए डाल दिए। फिर एजेंट स्वराज पाल और उसकी पत्नी ने उन्हें जाली अंबैंसी की अपाइंटमेंट, जाली मैडिकल डिग्रियां थमा दी।  जब इसके बारे में स्वराज की पत्नी हर्षप्रीत से जब पूछा तो वह टालमटोल करने लग गई। जब उन्होंने  25 लाख रुपए वापिस मांगे,  तो स्वराज सिंह और उसकी पत्नी हर्षदीप उन्हें धमकियां देने लगे। अभी तक न  तो बच्चों के पासपोर्ट वापिस दिए और न ही कोई कागजात।

इसी तरह से एजेंट स्वराज और उसकी पत्नी का शिकार हुए बाकी परिवारों ने भी बताया कि उनसे भी यूके भेजने के नाम पर ट्रेवल एजेंट ने पैसे लिए हैं। चारों पीड़ित परिवारों से 70 लाख रुपए के करीब ठगी की  है। चारों परिवारिक मैंबरों ने कहा कि और भी कई लोग ऐसे हैं, जिनके साथ ठगी हुई है। हम सब एंटी फ्रॉड शिकायत लेकर गए थे। तब पता चला कि स्वराज ने कितने लोगों को ठगा हैं। पीड़ित ने पुलिस से मांग की है कि जल्द ही ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया जाए और उनके पैसे वापिस दिलाए जाएं। पीड़ित परिवार ने कहा कि उन्होंने तो अपने बच्चे को विदेश भेजने के लिए ब्याज पर पैसे लिए थे। अगर समय रहते पैसे एजेंट ने वापिस न किया तो हालात बहुत ही बुरे हो जाएंगे। इस दौरान अगर किसी परिवारिक मैंबर को कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार स्वराज पाल और उसकी पत्नी हर्षप्रीत कौर होगी। जब इस मामले में एजेंट स्वराज सुर उसकी पत्नी से संपर्क किया तो हो नहीं पाया।  यदि वह अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे भी प्रकाशित किया जायेगा।