जालंधरः कांग्रेस एमएलए सुखपाल खेहरा ने Lovely Professional University पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

जालंधरः कांग्रेस एमएलए सुखपाल खेहरा ने Lovely Professional University पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो
जालंधरः कांग्रेस एमएलए सुखपाल खेहरा ने Lovely Professional University पर लगाए गंभीर आरोप

जालंधर, (वरुण): फगवाड़ा में चर्चित लवली प्रोफेसिनल यूनिवर्सिटी को लेकर कांग्रेस कांग्रेस के नेता और भुल्लथ के विधायक सुखपाल खेहरा प्रेस क्लब में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फगवाड़ा के आधीन पड़ते गांव नानक नगरी के सरपंच और पंचों द्वारा प्रेस वार्ता की। उन्होंने आरोप लगाया कि लवली प्रोफेसिनल यूनिवर्सिटी द्वारा 2010 में गांव नांकनगरी की 13.25 एकड़ जगह को गलत तथ्य पेश कर के तबादला अपने नाम पर करवा लिया, जिसकी मौजूदा कीमत 100 करोड़ है।

वहीं इसके बदले एलपीयू ने पंचायत को बई के साथ लगती बंजर जगह दे दी है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 75 लाख है। खेहरा ने कहा कि मामले को लेकर पंचायत को पूछा ही नहीं गया। जिसको लेकर अब गांव की पंचायत और कांग्रेस के नेता सुखपाल खेहरा ने मौजूदा सरकार को छुड़वाने के लिए कहा है। इसी के साथ खेहरा ने इसकी विजिलेंस से जांच करवाने को कहा है और अधिकारियों और अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

जालंधर में प्रेस कांफ्रेंस में सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि निजी यूनिवर्सिटी प्रबंधन से जमीन से कब्जा छुड़ाना आम आदमी पार्टी सरकार के लिए मुश्किल काम बन गया है क्योंकि उसके चांसलर आम आदमी पार्टी के ही राज्यसभा सदस्य हैं। उनके प्रभाव के कारण सरकार कार्रवाई नहीं कर पा रही है। बता दें कि खैहरा इससे पहले चंडीगढ़ में भी प्रेस कांफ्रेंस करके निजी यूनिवर्सिटी पर यही आरोप लगा चुके हैं।

उधर, निजी यूनिवर्सिटी के प्रबंधकों का कहना है कि गांव हरदासपुर की 6 कनाल और 19 मरला जमीन के मामले में बिना किसी जांच पड़ताल के उसका नाम उछाला जा रहा है। यह जमीन गुरुद्वारा साहिब से जुड़ी हुई है। इससे उसका कोई लेना-देना नहीं हैं। गुरुद्वारा कमेटी ने 26 हजार रुपये के ठेके पर यह जमीन खेती के लिए दी है।