इंटरनेशनल ड्रग स्मगलर व फिल्म निर्माता गिरफ्तार

इंटरनेशनल ड्रग स्मगलर व फिल्म निर्माता गिरफ्तार

विदेशों में साढ़े 3 हजार किलो भेज चुका है ड्रग्स 

नई दिल्लीः नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को एक बड़ी सफलता मिली है। एनसीबी ने शनिवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड ड्रग तस्करी नेटवर्क के सरगना जाफर सादिक को गिरफ्तार कर लिया है।बताया जा रहा है कि सादिक साउथ फिल्म इंडस्ट्री का नामी फिल्म निर्माता और पूर्व डीएमके मेंबर भी है। सादिक न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में साढ़े 3 हजार किलो ड्रग्स भेज चुका है एफबीआई, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की जांच एजेंसियां भी उसके गिरोह के पीछे लगी हुई थीं। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच एजेंसी ने कहा है कि मामले की छानबीन की जा रही है। अभी इस मामले में कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो ड्रग्स से कमाए पैसों को आरोपी जाफर सादिक फिल्म इंडस्ट्री में लगाता है। बता दें कि जाफर सादिक पूर्व-डीएमके सदस्य भी हैं। अब उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क के कथित मास्टरमाइंड के रूप में गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि हाल ही में जाफर को डीएमके पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। फिल्म प्रोड्यूसर जाफर सादिक पर ड्रग तस्करी के मामले में कार्रवाई की जा रही है और उन पर आरोप है कि वो भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में फैले ड्रग नेटवर्क के मास्टरमाइंड हैं। इतना ही नहीं बल्कि बीते महीने NCB ने दिल्ली में 50 किलोग्राम सुडो एफिड्रिन और नशीले पदार्थों के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाला एक रसायन को बड़ खेप में जब्त किया था। अब NCB ने तमिलनाडु में छापेमारी कर सादिक को हिरासत में ले लिया है।