श्रद्धालुओं के लिए अहम खबरः Maa Chintpurni दरबार में इन चीजों पर लगा बैन

श्रद्धालुओं के लिए अहम खबरः Maa Chintpurni दरबार में इन चीजों पर लगा बैन

ऊनाः नवरात्रों से पहले माता चिंतपूर्णी भक्तों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। अगर आप शारदीय नवरात्र में माता के दरबार जाने की सोच रहे हैं तो जरा रुक जाए क्योंकि इस दौरान मंदिर बंद रहने वाला है। दरअसल, 15 से 23 अक्तूबर शारदीय नवरात्र का पावन पर्व शुरु हो जाएगा। इस दौरान मां चिंतपूर्णी मंदिर 11 बजे से लेकर सुबह 3 बजे तक बंद रहेगा। अधिकारियों ने कहा कि वह श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर खोलने का समय खुद तय करेंगे। बाबा दास सदन में आर.सी.कार पार्किंग तथा शंभू बैरियर पर दर्शन पर्ची लेकर भक्त आगे बढ़ सकते हैं।

मेले में स्थापित किए जाएंगे मोबाइल शौचालय 

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले में मोबाइल शौचालय स्थापित किए जाएंगे। सफाई व्यवस्था के लिए 40 कर्मचारी भर्ती किए जाएंगे, ताकि गंदगी ना हो। इसके अलावा मेले में 350 गृहरक्षक, 200 पुलिस कर्मचारी और 50 महिला पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएंगे, जो सभी व्यवस्थाओं का ख्याल रखेंगे। वहीं डी.एस.पी. अम्ब पुलिस महिला अधिकारी तथा बी.एम.ओ. अम्ब को मेला चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इन चीजों पर लगाया गया बैन

बता दें कि माता चिंतपूर्णी मंदिर में नवरात्र के दौरान ढोल-नगाड़े, अस्त्र-शस्त्र, नारियल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा माता के मेले में स्पैशल चाइल्ड टीम तैनात की जाएगी , ताकि बच्चे भिक्षा ना मांग सके।

मिलेंगी ये सुविधाएं

  • माता चिंतपूर्णी में लंगर लगाने के लिए मंदिर कार्यालय में 20 हजार रुपए जमा करवाने पड़ेंगे, जिसमें से 10 हजार साफ-सफाई का निरीक्षण करने के बाद रिफंड कर दिए जाएंगे।
  • श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त दवाइयां और जगह-जगह पानी की व्यवस्था की जाएगी।
  • बड़े वाहन खड़े करने की व्यवस्था पार्किंग में की जाएगी जबकि छोटे वाहनों के लिए बाबा माईदास सदन में पार्किंग बनाई गई है।
  • मेले से पहले श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए सुगम दर्शन प्रणाली के तहत ऑनलाइन बुकिंग लागू कर दी जाएगी।