तीन दिवसीय पिपलू मेले के सफल आयोजन को लेकर एसडीएम बंगाणा ने की समीक्षा बैठक

तीन दिवसीय पिपलू मेले के सफल आयोजन को लेकर एसडीएम बंगाणा ने की समीक्षा बैठक
ऊना/सुशील पंडित: जिला स्तरीय पिपलू मेले के दौरान तीनों दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों में स्थानीय स्कूली बच्चों व ऊना जिला के स्थानीय कलाकारों के अलावा मुख्य कलाकारों द्वारा भी लोगों का मनोरंजन किया जाएगा। यह जानकारी पिपलू मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम बंगाना योग राज धीमान ने इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों के अलावा स्थानीय कलाकारों को विशेष महत्व दिया जाएगा ताकि मेले का मंच इस क्षेत्र के उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करने के लिए सहायक सिद्ध हो सके।
एसडीएम बंगाना ने बताया कि 10 से 12 जून 2022 तक आयोजित किए जा रहे पिपलू मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के लिए एक उप समिति का गठन किया गया है जिसमें जिला भाषा अधिकारी ऊना नीलम चंदेल को संयोजक बनाया गया है। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले ऊना जिला से संबंधित कलाकार 4 जून शाम 5:00 बजे तक एसडीएम कार्यालय बंगाना के ईमेल SDM-bangana-hp@nic.com तथा जिला भाषा अधिकारी ऊना के ईमेल dlouna76@gmail.com पर पूर्ण विवरण सहित आवेदन भेज सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला भाषा अधिकारी के दूरभाष नंबर 01975224199 या एसडीएम कार्यालय बंगाना के दूरभाष नंबर 01975263060 पर संपर्क कर सकते हैं। बैठक में मेले के दौरान आयोजित किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के विषय में उप समिति के सदस्यों द्वारा अपने  अपने सुझाव भी दिए गए जिन पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर तहसीलदार बंगाना राहुल शर्मा, नायब तहसीलदार बंगाना धर्मपाल नेगी, जिला भाषा अधिकारी ऊना नीलम चंदेल, राजकीय महाविद्यालय बंगाना के प्रधानाचार्य डॉक्टर सत्येंद्र शर्मा सहित विभिन्न पंचायतों के जन प्रतिनिधिगण, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रतिनिधि गण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम उप समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।