जिला ऊना में होगी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की अहम बैठक 

जिला ऊना में होगी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की अहम बैठक 

4 और 5 फरवरी को होने बाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर बीजेपी ने बनाई अहम रणनीति

उना/ सुशील पंड़ित : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 4 और 5 फरवरी को होने जा रही है इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शिरकत करेंगे प्रदेश कार्यसमिति कि दो दिनों तक चलने वाली  इस अहम बैठक को सफल बनाने के लिए आज  भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में बीजेपी नेताओं की अहम बैठक हुई इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के विधायक जिलाध्यक्ष प्रमंडल स्तर के नेता शामिल हुए जिला ऊना में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई है और इस बैठक को लेकर समितियां गठित की गई है ।

बीजेपी परदेश प्रवक्ता रामकुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 4 और 5 फरवरी को ऊना में होने जा रही है इस बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के नेता शिरकत करेंगे इस बैठक को सफल बनाने के लिए आज यह बैठक हुई है जिसमें कार्यकर्ताओं को समितियां बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी गई है ताकि दो दिवसीय बैठक का सफल आयोजन हो सके उन्होंने कहा की इससे पहले राष्ट्रीय प्रदेश समिति की बैठक कुछ दिन पहले हुई है अब 4 और 5 फरवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है ।