किक्रेटरों की किट से भारी मात्रा में शराब की बोतलें हुई बरामद 

किक्रेटरों की किट से भारी मात्रा में शराब की बोतलें हुई बरामद 

चंडीगढ़ः क्रिकेटरों की किट से शराब की बोतलें बरामद हुई। यह मामला एयरपोर्ट से सामने आया है। जहां सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) की अंडर-23 टीम के 5 क्रिकेटर्स की किट में से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर शराब की 27 बोतलें और दो पेटी बीयर पकड़ी गई हैं। सीके नायडू ट्रॉफी मुकाबले के लिए एससीए की टीम चंडीगढ़ आई थी। मैच जीतने के बाद 25 जनवरी को टीम राजकोट के लिए रवाना हुईं। उसी दिन ये बोतलें बरामद हुईं। इस संबंध में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) को इत्तला कर दी गई है। कार्गो विभाग ने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को इस बात की सूचना दी। जानकारी के अनुसार इनके नाम हैं- प्रशम राजदेव, समर्थ गज्जर, रक्षित महेता, पार्श्वराज राणा और स्मितराज झाला। चंडीगढ़ एयरपोर्ट कस्टम विभाग ने जांच के दायरे में आईं 5 क्रिकेटर की किट को रोककर अन्य की किट सहित सामान रवाना कर दिया। दूसरे दिन ये किट राजकोट के लिए रवाना की गईं।

एयर कार्गो में शराब-बीयर की हेराफेरी ध्यान में आने पर कस्टम विभाग ने कार्गो का काम संभालने वाली एजेंसी को फटकार लगाई। इंडिगो के कार्गो विभाग ने गहन पड़ताल की तो पता चला कि किट 5 क्रिकेटर्स की हैं। सूत्रों के मुताबिक रणजी खेलने वाले एक क्रिकेटर ने पांच जूनियर खिलाड़ियों को ऐसा करने का निर्देश दिया था। सीनियर को खुश करने के लिए इन्होंने यह कोशिश की। शराब-बीयर की हेराफेरी करने वाले 5 जूनियर क्रिकेटर रसूखदार व सौराष्ट्र क्रिकेट में प्रभावी दखल रखने वाले परिवार की पृष्ठभूमि के हैं। दो खिलाड़ियों के परिजन एससीए में पदाधिकारी हैं।

प्रशम राजदेव के दादा महेन्द्र पिच क्यूरेटर, स्मित राज झाला रणजी ट्राफी सौराष्ट्र के टीम मैनेजर मोहन सिंह जाड़ेजा के दोहित्र हैं। एक क्रिकेटर ने पांच जूनियर खिलाड़ियों को ऐसा करने का निर्देश दिया था। सीनियर को खुश करने के लिए इन्होंने यह कोशिश की। शराब-बीयर की हेराफेरी करने वाले 5 जूनियर क्रिकेटर रसूखदार व सौराष्ट्र क्रिकेट में प्रभावी दखल रखने वाले परिवार की पृष्ठभूमि के हैं। दो खिलाड़ियों के परिजन एससीए में पदाधिकारी हैं। प्रशम राजदेव के दादा महेन्द्र पिच क्यूरेटर, स्मित राज झाला रणजी ट्राफी सौराष्ट्र के टीम मैनेजर मोहन सिंह जाड़ेजा के दोहित्र हैं।

चंडीगढ़ एयरपोर्ट कस्टम विभाग ने जांच के दायरे में आईं 5 क्रिकेटर की किट को रोककर अन्य की किट सहित सामान रवाना कर दिया। दूसरे दिन ये किट राजकोट के लिए रवाना की गईं। एयर कार्गो में शराब-बीयर की हेराफेरी ध्यान में आने पर कस्टम विभाग ने कार्गो का काम संभालने वाली एजेंसी को फटकार लगाई। इंडिगो के कार्गो विभाग ने गहन पड़ताल की तो पता चला कि किट 5 क्रिकेटर्स की हैं। सूत्रों के मुताबिक रणजी खेलने वाले सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हिमांशु शाह से अंडर-23 टीम के पांच क्रिकेटरों की किट से चंडीगढ़ एयरपोर्ट कस्टम द्वारा शराब-बीयर पकड़ने के मामले संपर्क करने पर उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है।