आतंकी हमले के इनपुट के बाद गृह मंत्रालय अलर्ट, तैनात किए जा रहे 1800 CRPF जवान

आतंकी हमले के इनपुट के बाद गृह मंत्रालय अलर्ट, तैनात किए जा रहे 1800 CRPF जवान

जम्मूः साल के पहले ही दिन जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हिंदू परिवारों पर हुए आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है। जम्मू क्षेत्र में आतंकी हमले के बारे में खुफिया जानकारी मिली है। जिसको लेकर सुरक्षाबल सतर्क हो गए हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसमें पुंछ और राजौरी में सीआरपीएफ की लगभग 18 कंपनियां तैनात की जाएंगी। जिनमें से 10 कंपनियां दिल्ली से भेजी गई है।

दोनों क्षेत्रों के चप्पे-चप्पे पर सेनाबल तैनात रहेगा, ताकि फिर से आतंकी किसी हिंदू परिवार को यहां निशाना न बना सके। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक जम्मू में आतंकी हमले के इनपुट के बाद केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। गृह मंत्रालय के निर्देश पर अतिरिक्त सुरक्षा बल जम्मू कश्मीर भेजे गए हैं। सीआरपीएफ के 1800 (18कंपनियां) अतिरिक्त जवान पुंछ और राजौरी तैनात किए जाएंगे। इसमें से 1000 जवान दिल्ली से भेजे गए हैं।

बता दें कि 1 जनवरी रविवार को आतंकियों ने राजौरी के धांगरी इलाके में कई हिंदू परिवारों पर गोलीबारी की थी। आतंकियों ने यहां पहले परिवार से आधार कार्ड मांगा, फिर उनकी पहचान कर गोलीबारी की थी। पुलिस ने बताया था कि करीब 7:15 बजे हायर सेकेंड्री स्कूल, डांगरी के पास इस हमले में एक महिला और एक बच्चे समेत एक हिंदू परिवार के 7 लोग घायल हो गए। बाद में 4 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य का इलाज जीएमसी राजौरी में चल रहा है। वहीं सोमवार को भी आतंकी हमला हुआ। जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हुए।