जालंधरः MLA रमन अरोड़ा ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत, जाने मामला

जालंधरः MLA रमन अरोड़ा ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत, जाने मामला

जालंधर, (वरुण/हर्ष) : सेंट्रल हल्के से आप विधायक रमन अरोड़ा को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। शहर में बीते दिन से अज्ञात व्यक्ति पहले आप विधायक का पीए बनकर, फिर खुद विधायक बनकर लोगों को फोन पर पैसे मांग कर रहा है। इस मामले को 8288934603 नबंर से फोन करके बोलता है कि मैं विधायक रमन अरोड़ा का पीए बोल रहा हूं और विधायक से बात करवाने के लिए वह मोबाइल किसी ओर व्यक्ति को दे देता है। उसके बाद उक्त व्यक्ति जो खुद को विधायक कहता है वह पैसों की मांग करता है।

विधायक ने बताया कि इस मामले को लेकर उनके पीए रोहित कपूर ने जब उन्हें यह जानकारी दी। रोहित कपूर ने विधायक को बताया कि बीते दिन से अलग-अलग लोगों ने उन्हें जानकारी दी कि उक्त दिए गए मोबाइल नंबर से अलग-अलग तरीके से लोगों से पैसे की मांग की जा रही है।

जिसके बाद आप विधायक ने पुलिस कमीशनर को शिकायत देते हुए विनती की है कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान उन्होंने पुलिस कमिश्नर को मामले को तुरंत ट्रेस कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। दूसरी तरफ संर्पक करने पर पुलिस कमिश्नर एस भूपति ने बताया कि मामला उनके नोटिस में है और कमिश्नरेट पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मामले को जल्द ट्रेस कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।