25 यूनिट बिजली फ्री देना प्रदेश सरकार का ऐतिहासिक निर्णयः कंवर

25 यूनिट बिजली फ्री देना प्रदेश सरकार का ऐतिहासिक निर्णयः कंवर

जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोले ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर

ऊना/सुशील पंडित: 125 यूनिट तक फ्री बिजली प्रदान करना मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है। यह बात ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज राजकीय महाविद्यालय ऊना में आयोजित जिला स्तरीय के दौरान कही। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मुख्यतिथि रहे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण में ऊना भी दिखाया गया। 

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने हिमाचल प्रदेश को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का स्वपन देखा, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 30 हजार मेगावाट बिजली के दोहन की क्षमता है, जिसमें से अभी तक 10 हजार मेगावाट बिजली का दोहन ही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने वर्ष 2030 तक अतिरिक्त 10 हजार मेगावाट के दोहन का लक्ष्य रखा है, जिसे पूरा करने के लिए मिलकर आगे बढ़ना होगा। 

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि थाना कलां में बिजली विभाग का उपमंडल खोला गया है, जिससे लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज कुटलैहड़ विस क्षेत्र में सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षण संस्थानों का विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ में लोगों को नल से जल प्रदान किया जा रहा है और टैंकर माफिया का खात्मा किया गया है। कंवर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिला ऊना में 36 हजार पानी के कनेक्शन दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि 125 यूनिट तक फ्री बिजली के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल पूरी तरह से माफ किया गया है और महिलाओं से बस में आधा किराया लिया जा रहा है। 

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आज आयुष्मान भारत तथा हिमकेयर योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की 80 प्रतिशत आबादी को 5 लाख तक निशुल्क स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गृहिणी व उज्ज्वला के माध्यम से निशुल्क रसोई गैस के अलावा तीन सिलेंडर भी फ्री में दिए जा रहे हैं। 

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, अधिशाषी अभियंता अशोक परमार, राहुल पुरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।