राघव शर्मा ने टीबी हारेगा ऊना जीतेगा जागरूकता वैन को दिखाई हरी झंडी

राघव शर्मा ने टीबी हारेगा ऊना जीतेगा जागरूकता वैन को दिखाई हरी झंडी

जिला ऊना में 2 अक्तूबर तक चलेगा टीबी मुक्त अभियानः उपायुक्त

ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना में 21 दिन तक चलने वाले टीबी हारेगा, ऊना जीतेगा अभियान की शुरूआत आज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से उपायुक्त राघव शर्मा ने जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर की।
इस संबंध में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए राघव शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त अभियान के तहत जिला में लगभग 2800 टीबी के नमूने एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने 627 टीमें गठित की गई हैं। इनमें स्वास्थ्य खंड अंब में 116, बसदेहड़ा में 173, गगरेट में 108, हरोली में 129 व स्वास्थ्य खंड थाना कलां में 101 टीमें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन टीमों में आशा वर्कर व हैल्थ वर्कर द्वारा घर-घर जाकर क्षय रोग से पीड़ित मरीजों की स्क्रीनिंग व सैंपल एकत्रित करेंगी। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि खांसी, बुखार, वजन कम होना, पसीना आना, बलगम में खून आना, सीने में दर्द व गर्दन में गांठें आदि होने की स्थिति में बीमारी के लक्षणों को छुपाए नहीं तथा अपनी जांच अवश्य करवाएं और घर-द्वार पर आने वाले स्वास्थ्य कार्यकत्ताओं की स्क्रीनिंग व सैंपल एकत्रित करने में सहयोग करें।
उपायुक्त ने बताया कि ऊना को टीबी मुक्त बनाने के लिए टीबी टैस्टिंग के लिए बुनियादी ढांचे को विकसित किया जा रहा है। इसी के तहत चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट के माध्यम से एक अतिरिक्त सीबीनॉट टीबी टैस्टिंग मशीन आरएच ऊना को उपलब्ध करवाई गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा टीबी मरीजों की टेस्टिंग हो सके। उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा रोगियों को निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रूपये प्रतिमाह और मुख्यमंत्री क्षय रोग निवारण योजना के तहत 1500 रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। डीसी ने बताया कि जिला में 17 क्षय रोगियों को प्रतिमाह 34 हज़ार रूपये की आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है।
राघव शर्मा ने रेड क्रॉस सोसाइटी ऊना और इंडस्ट्री एसोसिएशन मैहतपुर के सहयोग से 10 टीबी मरीजों को हाईजीन व न्यूट्रीशन किटें प्रदान की। सहयोग के लिए उपायुक्त ने रेड क्रॉस सोसाइटी ऊना और इंडस्ट्री एसोसिएशन मैहतपुर की सराहना की। इस अवसर स्टेट पैटर्न रेड क्रॉस सोसाइटी सुरेंद्र ठाकुर, सीएमओ डॉ. मंजू बहल, एमएस डॉ. रमन शर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अजय अत्री, प्रधान मैहतपुर इंडस्ट्री एसोसिएशन सीएस कपूर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।