हिमाचल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ब्लॉक हरोली की बैठक हुई 

हिमाचल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ब्लॉक हरोली की बैठक हुई 
ऊना/सुशील पंडित :  हिमाचल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ब्लॉक हरोली की बैठक शुक्रवार को ब्लाक हरोली व जिला ऊना के अध्यक्ष एवम पूर्व उपनिदेशक हरमेश राणा की अध्यक्षता में ब्लॉक समिति हाल हरोली में संपन्न हुई ।  बैठक में मंच का संचालन सचिव दिलबाग सिंह ने किया ।  सर्वप्रथम ब्लॉक के दिवंगत पेंशनर्स  ब प्राकृतिक आपदा के कारण बरसात में जान गवा बैठे सैकड़ो हिमाचल वासियों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई।  इसके बाद पुरानी पेंशन योजना सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू करने पर खुशी प्रकट करते हुए हिमाचल सरकार का धन्यवाद किया। लाभांवित होने वाले कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी । बैठक में विभिन्न बक्ताओं ने पेंशन संबंधी समस्याओं पर खुलकर अपने विचार रखें व विस्तार से चर्चा की तथा  मांगे ना माने जाने पर सरकार के प्रति  रोष प्रकट किया गया। सर्वसम्मति से सरकार से  निम्न मुख्य मांगों की  सरकार से  स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया गया ।
1) एक जनवरी 2016 के बाद सेवा निर्मित पेंशनर्स छठे पे वेतन कमीशन के अनुसार संशोधित वेतन पेंशन के बकाया मामले शीघ्र निपटा कर उन्हें देय वित्तीय लाभ शीघ्र दिए जाएं 
2) एक जनवरी 2016 से पहले सेवा निर्मित पेंशनर्स की नेशनल पे फिक्सेशन वाले 8 सितंबर 2022 को जारी अधिसूचना के अनुसार पेंशन का पुनर निर्धारण करके दे वित्तीय लाभ  शीघ्र दिए जाएं 
3) वेतन संशोधन के कारण लीव और कैशमेंट की बकाया राशि शीघ्र दी जाए
4)  8% महंगाई भत्ते की देय  किश्ते जारी की जाए।
 5) चिरलंबित चिकित्सा (मेडिकल) बिलों के भुगतान के लिए बजट का प्रावधान किया जाए।
 6) चिकित्सा भत्ते का  पूर्ण विकल्प (ऑप्शन) चुनने का अधिकार दिया जाए।
7)  संयुक्त सलाहकार समिति (जीसीसी ) का गठन करके सरकार के साथ अपनी मांगों पर चर्चा करने के लिए उसकी बैठक निर्धारित की जाए। 
इस मौके पर कुलदीप राणा, तरसेम ठाकुर, रूपलाल सैनी, गुरबचन  भट्टी, राम प्रकाश, कुबेर चौधरी ,करम सिंह ,प्रताप सिंह, ज्ञान हीर  जयपाल, जोगिंदर लाल, नरेंद्र राणा, चूड़ामणि, विजय कुमार, कुलदीप सिंह ,मेहर सिंह, रामदास भारद्वाज, रमेश जसवाल, रमेश चंद, पवन, अशोक, राजकुमारी, गुरदयाल सिंह, स्वर्ण चंद, अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।