पंजाबी सिंगर श्री बराड़ पर वकील ने लगाए धमकियां देने के आरोप

पंजाबी सिंगर श्री बराड़ पर वकील ने लगाए धमकियां देने के आरोप

इस मामलेे को लेकर श्री बराड़ का आया बयान

चंडीगढ़ः पंजाबी सिंगर श्री बराड़ ने इंस्टाग्राम पर लाइव होकर कहा कि एक वकील ने पुलिस को शिकायत दी है कि श्री बराड़ उन्हें धमकियां दिलवा रहा है। मैं खुद विदेश में 2 महीने से बेड पर हूं, मैंने किसी को क्या धमकियां दिलवानी हैं। बराड़ ने कहा कि यदि कोई उन्हें धमकियां दे रहा है उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। श्री बराड़ ने कहा कि चंडीगढ़ में मेरे साथ बहुत कुछ हुआ। धमकियां तक मिली, इसीलिए देश ही छोड़ दिया। बराड़ ने कहा कि मेरे गीतों पर भी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है, जबकि मैं अकेला ऐसा गायक नहीं हूं जो ऐसे गीत गाता है। कई गायक ऐसे हैं जो गीत गाते हैं। हमें किसी हद तक आकर इन चीजों का पीछा छोड़ देना है। कुछ लोग ऐसे हैं जो सिद्धू मूसेवाला के गीतों पर भी आपत्ति जाहिर करते रहते थे।

आज उसके जाने के बाद भी कुछ लोग उसके गीतों का विरोध करते रहते हैं। श्री बराड़ ने बताया कि मेरा एक्सीडेंट हुआ था। पैर पर फ्रैक्चर हो गया था। 2 ऑपरेशन हो चुके हैं। बराड़ ने कहा कि मेरी मां का वीजा लगा नहीं, इस कारण मैं अकेला ही विदेश में हूं। लेकिन लोगों की दुआएं मेरे साथ हैं। बराड़ ने कहा कि मेरे कई गीत ऐसे हैं जो लोगों ने चुराए हैं। करीब 30 से 40 गीत ऐसे हैं जो लोगों ने चुराए है। बराड़ ने कहा कि होबो चैनल उनका शुरू हो रहा है, आज उस पर नया गीत दस पूछ के नाम से रिलीज हुआ है।

आने वाले दिनों में करीब 20 गीत वहीं पर रिलीज होंगे। बराड़ ने कहा कि शुभ का काम अच्छा चल पड़ा था, लेकिन कुछ लोगों ने विरोध करके उसका काम बंद करवा दिया। हम सभी भारतीय हैं। सभी को मिलकर रहना चाहिए। हिन्दू-सिख एक हैं। गायक सभी का साझा होता है। जो मुझे सुनने वाले हैं वह मुझे दिल से चाहते हैं। कलाकारों वाली स्कीमें मुझे आती नहीं है।