पंजाबः एसडीएम कार्यालय और बस स्टैंड पर खालिस्तान के लिखे पोस्टर लगे मिले

पुलिस कर रही मामले की जांच

पंजाबः एसडीएम कार्यालय और बस स्टैंड पर खालिस्तान के लिखे पोस्टर लगे मिले
एसडीएम कार्यालय और बस स्टैंड पर खालिस्तान के लिखे पोस्टर लगे मिले

गुरदासपुरः पंजाब में लगातार राज्य का माहौल खराब करने को लेकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा खालिस्तान के पोस्टर लगाए जा रहे है। हाल ही में पूर्व सेशन जज की कोठी की दीवार के बाहर भी खालिस्तान लिखा गया था। आज जिला गुरदासपुर में खालिस्तान के पोस्टर लगने का मामला सामने आया है।

जिला गुरदासपुर के सीमावर्ती वह ऐतिहासिक कस्बा डेरा बाबा नानक में एसडीएम कार्यालय और बस स्टैंड पर खालिस्तान के हाथ लिखित पोस्टर लगे मिले। सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच इन पोस्टरों को उतरवाया। पोस्टर किस ने लगाए संबंधी पुलिस जांच कर रही है।

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस 

पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। जहां पोस्टर लगे, वहां सीसीटीवी नहीं हैं। पुलिस वहां से आते-जाते रास्तों के सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि वहां से कोई सुराग हाथ लग सके।

बॉर्डर एरिया में ऐसे पोस्टर से साजिश का खतरा


डेरा बाबा नानक के जिस इलाके में यह पोस्टर लगे हैं, वह बॉर्डर एरिया है। जिसकी सीमा पाकिस्तान से सटी हुई है। यहां से पाकिस्तान के लिए कॉरिडोर भी है। ऐसे में पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।