Galaxy Bubble sky lounge में रेड, संचालको पर FIR दर्ज, देखें वीडियो

Galaxy Bubble sky lounge में रेड, संचालको पर FIR दर्ज, देखें वीडियो

Rozana club के संचालको ने माफ़ी मांग बचाई  जान 

हरियाणा: पंचकुला के नाईट क्लबों में पुलिस की कारवाई लगातार जारी है। पिछले कुछ हफ्तों से वीकेंड पर क्लब संचालको द्वारा की जा रही मनमर्जियो के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने  नकेल कस्ते हुए ठोस कदम भी उठाए है।  जिसके बावजूद नाईट क्लबों  के संचालक अपनी गैर जिम्मेदार  हरकतों से बाज न आते दिखाई दे रहे है। जिसकी ज्वलंत उदाहरण गत रात्रि पंचकूला के 10 सेक्टर मैं देखने को मिली जब पुलिस ने Galaxy Bubble sky lounge में  चल रही लेट नाईट पार्टी में छापा मारकर पार्टी को बंद करवाया। इस पार्टी में 300 से जायदा युवक और युवतिया मौजूद थे। 

क्लब में रेड के दौरान सीपी सुरिंदर सिंह हेडक्वार्टर , सेक्टर 10 के चौंकी  इंचार्ज जगदीश चंद्र मौजूद थे । पुलिस को क्लब  से 6 हुक्के और भारी मात्रा में शराब और बियर की बोतले भी  मिली।  क्लब के संचालक  और मैनेजर मौके से फरार हो गए । पुलिस ने क्लब के संचालको  के ऊपर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। 

 पिछले हफ्ते जिन क्लबों में  तेज डीजे आवाज पर  चल रहा था एसीपी सुरिंदर सिंह उन्हें वार्निंग देकर छोड़ दिया था।  लेकिन जब गत रात्रि एसीपी और उनकी टीम ने क्लबो के बहार जा कर देखा तो क्लब संचालक ने  तेज आवाज़ में डी जे चलवाया हुआ था। जिसे देख कर एसीपी ने डीजे बन्द करवाकर सेक्टर 5 के रोजाना क्लब के मालिक और मैनेजर  पर कारवाई करने के आदेश जारी कर दिए। क्लब के संचालको ने भविष्य में ऐसा न करने का हवाला देकर कारवाई से अपनी जान छुड़वाई।