चलती बस में लगी आग, बस में सवार थे 42 यात्री 

चलती बस में लगी आग, बस में सवार थे 42 यात्री 

पुणेः महाराष्ट्र के पुणे में मंगलवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां राज्य परिवहन की बस में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। जिस समय हादसा हुआ बस में 42 यात्री सवार थे। हालांकि, गनीमत रही कि सभी बाल-बाल बच गए। यह हादसा यरवदा इलाके के शास्त्री चौक के पास हुआ। वहीं अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत लगी।

धुंआ उठते देखते ही बस कंडक्टर ने यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कह दिया था, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। इस घटना का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना यरवदा इलाके के शास्त्री चौक पर सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुई। घटना के समय बस यवतमाल से पुणे की ओर जा रही थी। बस चालक और परिचालक ने वाहन से धुंआ उठता देखा, जिसके बाद सभी यात्रियों को तत्काल बस से नीचे उतार दिया गया।