जालंधर, अमृतसर और लुधियाना में किसानों ने किया रेलवे ट्रैक जाम, लोगों की बढ़ी मुश्किलें, देखें वीडियो

जालंधर, अमृतसर और लुधियाना में किसानों ने किया रेलवे ट्रैक जाम, लोगों की बढ़ी मुश्किलें, देखें वीडियो

जालंधर (ENS): केंद्र के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर पिछली 13 फरवरी से किसान सड़कों पर बैठे हुए है। वहीं किसानों ने एक सप्ताह पहले 10 मार्च को पंजाब भर में रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया था। जिसके चलते आज किसान जत्थेबंदिया जालंधर कैंट, अमृतसर और लुधियाना के रेलवे ट्रैक पर बैठ गए है। जिसके चलते ट्रेनों में सफर करने वाले राहगीर परेशान हो गए है।

किसानों ने पंजाब भर में रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। रेलवे ट्रैक पर किसानों का आंदोलन शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। वहीं किसानों ने एलान किया है कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्वक किया जाएगा। ट्रेनों को रेलवे स्‍टेशन और क्रासिंग के पास ही रोका जाएगा।संगठन के नेताओं का कहना है कि सरकार जनता को गुमराह कर रही है। केंद्र के साथ हुई बैठकों में भी हमारी मांगों के प्रति कोई हल नहीं निकला।

उन्‍होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कह रही है कि वह किसानों की सारी बातें मान चुकी है, जोकि सरासर झूठ है। किसानों की केंद्र के साथ हुई सभी बैठकें बेनतीजा रही हैं। वहीं चार घंटे तक चलने वाले आंदोलन के दौरान किसानों ने आम जनता से घर से बाहर न निकलने की अपील की है।
किसान नेताओ ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हम अपना विरोध जारी रखेंगे।

किसान आगुओ ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के क्रियान्वयन से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। क्योंकि जब हमने यह विरोध शुरू किया था, तो हमें पता था कि हम 40 दिनों में यह विरोध नहीं जीत पाएंगे। हम अपनी ताकत बढ़ाना जारी रखेंगे।  इस दौरान किसानों नेताओं ने जनता से अपील की है कि आंदोलन के बीच कहीं यात्रा करने का प्‍लान ना बनाएं। इससे उन्‍हें परेशानी हो सकती है। साथ ही किसानों ने कहा है कि चार घंटे के इस आंदोलन में आमजन को थोड़ी दिक्‍कत आ सकती है, लेकिन ये निर्णय सभी के हित में ही है।